Children’s Day 2021: बाल दिवस पर बच्‍चों को घुमाएंं दिल्ली की ये 10 प्रमुख जगह

अगर आप भी बाल दिवस पर बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बच्चों को लेकर दिल्ली की इन जगहों पर ज़रूर जाएं।
Sahitya Maurya

हर बच्‍चे को साल भर जिस तरह अपनी बर्थ का इंतजार रहता है, कुछ उसी तरह बच्‍चे बाल दिवस का भी इंतजार करते हैं क्‍योंकि यह उनका दिन होता है। इस वर्ष बाल दिवस के दिन संडे पड़ रहा है, जाहिर है वीकेंड है तो बच्‍चे बाहर घूमने की जिद्द तो करेंगे ही। ऐसे में अगर आप दिल्‍ली या दिल्‍ली के आसपास हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार जगह घूमने के लिए बताएंगे, जहां जा कर आपको आपके बच्‍चे दोनों को बहुत अच्‍छा लगेगा। 

इसे जरूर पढ़ें: बच्चे की बर्थडे पार्टी को बनाना चाहती हैं खास, तो बनाएं ये स्वीट रेसिपीज

1 रेल म्यूजियम

लगभग 10 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में मौजूद ये म्यूजियम बच्चों के साथ घूमने के लिए बेहतरीन जगह है। यहां भारत की लगभग 163 साल पुरानी रेलवे विरासत को संरक्षित  करके रखा गया है। यहां सुबह दास बजे से लेकर शाम के पांच बजे के बीच में कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं। हालांकि, सोमवार को बंद रहता है। यहां व्यस्क पर्यटक 50 रूपये और बच्चे 10 रुपये का टिकट लेकर घूमने जा सकते हैं।

10 वर्ल्डस ऑफ़ वंडर वाटर पार्क

नोएडा में मौजूद ये पार्क बच्चों के साथ घूमने के लिए एक फेमस जगह है। यहां बच्चों के लिए एक मिनी पार्क तैयार किया गया है जहां बच्चे  फुल एन्जॉय कर सकते हैं। हालांकि, अन्य जगहों के मुकाबले टिकट थोड़ी बहुत महँगी हो सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

2 ओखला पक्षी अभयारण्य

अगर आपके बच्चे पशु-पक्षियों को कुछ अधिक ही पसंद करते हैं, तो दिल्ली के ओखला में मौजूद ओखला पक्षी अभयारण्य घूमने के लिए बेस्ट स्थल है। यहां लगभग 300 से अधिक पक्षियों की प्रजातियों का बसेरा है, जिन्हें बच्चे देखकर ख़ुशी से झूल उठेंगे। सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे के बीच तीस रुपये का टिकट लेकर कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

3 राष्ट्रीय बाल भवन

दिल्ली की ये वो जगह है जहां हर साल दिल्ली स्कूल के लाखों बच्चे शिक्षक के साथ घूमने के लिए आते हैं। साल 1956 में स्थापित इस भवन का उद्देश्य छोटे बच्चों की रचनात्मक क्षमता को वृद्धि करना है। भवन परिसर में बच्चों के लिए राइड्स को एन्जॉय करने के साथ कई खेल का भी आयोजन होता है। यहां सुबह नौ बजे से लेकर शाम के पांच बजे के बीच कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं। टिकट का दाम महज़ पांच रुपये हैं।

4 एडवेंचर आइलैंड

दिल्ली में बच्चों के साथ एडवेंचर गेम्स का मज़ा लेना है तो एडवेंचर आइलैंड एक बेस्ट जगह है। ये जगह दिल्ली के साथ-साथ पुरे भारत में एक प्रसिद्ध जगह है। यहां सुबह दस बजे के बाद कभी भी जा सकते हैं। हालांकि, एडवेंचर आइलैंड में मस्ती करने के लिए आपको तक़रीबन पांच सौ के आसपास का टिकट लेना होगा।

 

5 नेशनल जूलॉजिकल पार्क

दिल्ली में पुराना किले के पास मौजूद नेशनल जूलॉजिकल पार्क बच्चों के साथ घूमें जाने वाली सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। इस पार्क में मौजूद एशियाई शेर, रॉयल बंगाल टाइगर, भौंह सींग वाले हिरण, दलदली हिरण आदि जानवर को देखकर बच्चे यक़ीनन खुश हो जायंगे। व्यस्क पर्यटक 40 रूपये और बच्चो के लिए  20 रूपये लेकर घूमने के लिए जा सकते हैं।

6 दिल्ली हाट बाजार

साउथ दिल्ली में मौजूद दिल्ली हाट बाजार एक फेमस मार्केट है। यहां देश भर से सैलानी भी घूमने के लिए आते रहते हैं। इस बाज़ार के आसपास की जगहों पर एक से एक बेहतरीन स्ट्रीट फूड्स मितली है। बच्चों के साथ घूमने खाने-पीने के साथ ढेर सारी शोपिंग कर सकते है। यहां आप सुबह दस के बजे के बाद कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं। इस बाज़ार में जाने के लिए कोई टिकट नहीं लगता है।

7 तीन मूर्ति भवन

शानदार और ऐतिहासिक संरचना से परिपूर्ण ये भवन बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट है। इस भवन में एक संग्रहालय मौजूद है जहां बच्चे घूमने के बाद फिर से बोलेंगे कि एक बार और घूमने चाहते हैं। यहां स्वतंत्रता आंदोलन के समय से कई तस्वीरें और पांडुलिपियां भी मौजूद है।

 

8 लोधी गार्डन

साउथ दिल्ली के सफदरजंग मकबरे और खान मार्केट के बगल में मौजूद लोधी गार्डन बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए एक बेहतरीन जगह है। इस पार्क में सिर्फ आसपास के ही नहीं बल्कि दिल्ली के दूर इलाकों से भी बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आते हैं। इस गार्डन को फोटोग्राफी स्पॉट भी कहा जाता है। इस पार्क में घूमने के लिए कोई टिकट नहीं लगती है।

 

9 शंकर अंतर्राष्ट्रीय डॉल म्यूजियम

बच्चे कुछ पसंद करें या न करें लेकिन, जब सामने डॉल दिखाई दें तो उसे देखने और लेने के लिए खुद पड़ते हैं। शंकर अंतर्राष्ट्रीय डॉल म्यूजियम में जाने के बाद बच्चे कुछ ख़ुशी से नाच उठेंगे क्योंकि, इस परिसर में एशियाई देशों से एकत्रित की गयी डॉल मौजूद है, जिसे देखने के बाद बच्चे दिन भर यहीं रुकना चाहेंगे।

Best in Delhi Around Delhi Delhi tourism Children Travel with Kids Travel with Family