भारत एक ऐसा देश है जहां हर राज्य, शहर और गांव में एक से एक बेहतरीन और लाजवाब व्यंजन चखने का मौका मिलता है। जिस तरह से दक्षिण-भारत में इडली-सांभर, डोसा, हैदराबादी बिरयानी और उत्तपम व्यंजन फेमस हैं ठीक उसी तरह उत्तर-भारत में यखनी, रोगन जोश, कश्मीरी दम आलू, धाम, तुड़किया भात और छा गोश्त आदि व्यंजन फेमस हैं।
जिस तरह पूर्व-भारत में मोमो, मछली करी, झालमुरी, चमचम और रसगुल्ला आदि व्यंजन फेमस हैं ठीक उसी तरह पश्चिम-भारत में भी एक से एक फेमस व्यंजन है। इस लेख में हम आपको पश्चिम भारत के ऐसे 10 लाजवाब व्यंजनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी एक बार ज़रूर चखना चाहेंगे, तो आइए जानते हैं।