herzindagi
valley of flowers in uttarakhand

ट्रिप को यादगार बनाने के लिए फूलों की घाटी के साथ इन शानदार जगहों पर घूमना न भूलें

फूलों की घाटी (Valley of Flowers) जाने के दौरान आप इसके आसपास की इन शानदार जगहों पर भी घूमने का प्लान बना सकती हैं, जो आपकी ट्रिप को यादगार बनाने के लिए परफेक्ट जगह हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-29, 12:11 IST

फूलों की घाटी (Valley of Flowers) एक ऐसी जगह है जहां आपको प्रकृति के सुंदर नज़ारे और कई तरह के रंग-बिरंगे फूल देखने को मिल जाएँगे। यह जगह उन लोगों के घूमने के लिए बहुत अच्छी है जो प्रकृति से प्यार करते हैं और ट्रेकिंग करना पसंद करते हैं। फूलों की घाटी उत्तराखंड के चमोली में है और यहां जाने का सही समय जून से सितंबर के महीने के बीच का है। अगर आप फूलों की घाटी घूमने जाने का प्लान कर रही हैं, तो इसके साथ आप कई सारी शानदार जगहों पर भी जा सकती हैं। ये जगहें आपकी ट्रिप को यादगार बनाने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकती हैं।

हम आपको फूलों की घाटी घूमने के दौरान इसके आस-पास की कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं, इन जगहों को आप अपने प्लान में शामिल कर सकती हैं और ये जगहें आपकी ट्रिप को सचमुच यादगार बना सकती हैं।

बद्रीनाथ धाम

फूलों की घाटी घूमने जाने के दौरान आप बद्रीनाथ धाम जा सकती हैं। यह जगह अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है और फूलों की घाटी से कुछ ही दूरी पर है। ये जगह भगवान विष्णु को समर्पित है और अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए जानी जाती है। साथ ही, यह जगह चार धामों में से एक है और हर साल लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं।

badrinath dham

कैसे पहुंचें- फूलों की घाटी से यह जगह 25-30 किमी की दूरी पर है और आप टैक्सी या बस से जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली से गंगोत्री धाम पहुंचने का सबसे सस्ता तरीका क्या है? यहां जानें रूट्स से लेकर किराया

हेमकुंड साहिब

हेमकुंड साहिब भी फूलों की घाटी घूमने जाने के दौरान आपकी लिस्ट में शामिल हो सकता है। यह एक प्रसिद्ध सिख तीर्थ स्थल है और काफी ऊंचाई पर स्थित है। यह जगह बर्फीली चोटियों से घिरी हुई है और यहां पर आपको शानदार पहाड़ी नजारे और पवित्र झील का अनुभव भी होगा।

यह विडियो भी देखें

hemkund sahib

कैसे पहुंचें- फूलों की घाटी के बीच रास्ते में आपको घांघरिया नाम की एक जगह मिलेगी, यहां से एक रास्ता जाता है जो 6 किलोमीटर है। यह चढ़ाई पूरी करके आप हेमकुंड साहिब पहुंच सकती हैं।

ये जगहें आप फूलों की घाटी घूमने जाने के दौरान अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं और ये जगहें सचमुच आपकी ट्रिप को यादगार बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Punjab to Hemkund Sahib Yatra: पंजाब से पहली बार हेमकुंड साहिब यात्रा पर जा रही हैं तो इन रूट्स से करें सफर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image-her zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।