herzindagi
scotland have a village named patna ()

स्‍कॉटलैंड में है बिहार की राजधानी पटना के नाम का गांव

 आपको सुन कर हैरानी होगी कि स्‍कॉटलैंड में भी एक पटना नाम का शहर है। मगर इससे भी ज्‍यादा हैरानी आपको यह जानकर होगी स्‍कॉटलैंड के इस शहर का नाम पटना भारत के पटना शहर के नाम पर दिया गया है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-26, 11:47 IST

पटना, भारत में इस शहर को बिहार की राजधानी के नाम से जाना जाता है। वैसे इतिहास में इस शहर को बड़ा योगदान है। मगर बात जब घूमने फिरने की आती है, तो इस पटना जाना कोई नहीं चाहता। क्‍योंकि न तो प्राकृतिक तौर पर न ही एतिहासिक आधार पर पटना में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिसे टूरिजम की नजर से घूमने लायाक समझा जाए। मगर हम आपसे यह कहें कि पटना में आपको खूबसूरत वादियां, हरियाली, झरने और उंचे-उंचे पहाड़ देखने को मिलें तो, शायद आप को यकीन नहीं होगा। मगर यह बात एक दम सच है। आप पटना में ये सारी खूबसूरत चीजों को देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको यूरोपियन कंट्री स्‍कॉटलैंड विजिट करना होगा। जी हां, आपको सुन कर हैरानी होगी मगर यह सच है कि स्‍कॉटलैंड में भी एक पटना नाम का शहर है। मगर इससे भी ज्‍यादा हैरानी आपको यह जानकर होगी स्‍कॉटलैंड के इस शहर का नाम पटना भारत के पटना शहर के नाम पर दिया गया है। 

Read More: कर्नाटक की यह जगह है बेहद खूबसूरत, इसे कहते हैं इंडिया का स्कॉटलैंड

scotland have a village named patna ()

Image Courtesy: HerZindagi 

कैसे पड़ा नाम 

भारत में विभिन्‍न राज्‍य हैं और हर राज्‍य की अपनी संस्‍कृति है। मगर आश्‍चर्य की बात है कि स्‍कॉटलैंड में एक छोटे से गांव का नाम पटना है। आखिर उस गांव के लोगों को पटना में ऐसा क्‍या अच्‍छा लगा कि उन्‍होंने अपने गांव का नाम ही पटना रख दिया। दरअसल इसके पीछे एक कहानी है। कहानी यह है कि 19वीं शताब्‍दी में विलियम फुलर्टन नाम के एक व्‍यक्ति ने इस गांव को खोजा था और जब गांव का नाम रखने की बारी आई तो उन्‍होंने इसका नाम बिहार की राजधानी पटना पर ही रख दिया। मगर पटना का नाम चुनने के पीछे भी एक कहानी थी। विलियम फुलर्टन का जन्‍म बिहार की राजधानी पटना में ही हुआ था। तब उनकी पिता ईस्‍ट इंडिया कंपनी ने के लिए काम करते थे और भारत के पटना शहर में रहते थे। गंगा के घट के किनारे बीता बचपन विलियम को स्‍कॉटलैंड पहुंच कर बहुत याद आता था। बड़े होने पर विलियम ने दून नदी के किनारे कोयले और चूना पत्‍थर की एक माइनिंग शुरू की। विलियम ने इसके लिए कई मजदूरों को रखा। उन्‍होंने मजदूरो के रहने के लिए माइन के पास ही कई घर बनवाए। धीरे धीरे यह जगह बसना शुरु हो गई। जब यह जगह पूरी तरह बस गई तो विलियम ने इस जगह को पटना का नाम दिया। इस गांव में प्राइमरी स्‍कूल, चर्च, यूथ ग्रुप अैर गोल्‍फ क्‍लब है और इंट्रेस्टिंग बात यह है कि इन सबके नाम के पहले पटना लगता है। वैसे यहां एक छोटा सा रेलवे स्‍टेशन भी था मगर 1964 में जब माइन बंद हुआ तो रेलवे स्‍टेशन को भी बंद कर दिया गया। 

Read More: इंडिया के इन दो शहरों में रहने से आपका जीवन बन सकता है आरामदायक

scotland have a village named patna ()

Image Courtesy: HerZindagi 

भारत के पटना को जानते हैं यहां के लोग 

सबसे हैरानी की बात तो यह है कि यहां के स्‍कूल में बच्‍चों को बिहार के पटना के बारे में स्‍पेशल नॉलेज दी जाती है। यहां रहने वाला हर आदमी जानता है कि इस गांव का नाम भारत में मौजूद पटना शहर पर रखा गया है। इतना ही नहीं यहां के लोग यह भी जानते हैं कि पटना में गंगा नदी बहती है और उस पर एक महात्‍मा गांधी सेतू के बारे में भी जानते हैं। इतना ही नहीं यहां के लोग यह भी देखना चाहते हैं कि दुनिया में उनके गांव के नाम जैसा दूसरा पटना दिखता कैसा है। 

यह विडियो भी देखें

scotland have a village named patna ()

Image Courtesy: HerZindagi 

यहां मनाया जाता है पटना डे 

मजेदार बात यह है कि इस गांव में बकायादा पटना दिवस को सेले‍ब्रेट किया जाता है। इस दिन यहां पर विलियम फुलर्टन की कहानी सभी को सुनाई जाती है और भारत के शहर पटना के बारे में भी कुछ खास बातें बताई जाती हैं। आपको बता दें स्‍कॉटलैंड में हर 17 मार्च को पटना डे मनाया जाता है। इस दिन स्‍कॉटिश फूड के साथ ही यहां के लोग अपने तरीके से लिट्टी चोखा भी बनाते हैं। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।