कुछ लोग फिल्में देखने का बाद फिल्म की कहानी से ज्यादा शूटिंग प्लेसिस पर चर्चा करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मूवी में कुछ ऐसे सुंदर नजारों को कैमरे में कैप्चर किया जाता है, जिसे एक बार देखने के बाद हर कोई वहां जाने के लिए सोचने लगता है। ट्रेवल के शौकीन लोगों के लिए, तो यह एक टूरिस्ट स्पॉट बन जाता है। जहां वह घूमने जाते हैं और रील-वीडियो शूट करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं। अगर आपने भी चेन्नई एक्सप्रेस मूवी देखी है और इसमें दिखाए गए सुंदर नजारों पर घूमने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई की कुछ फेमस जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
अगर आज से पहले आपने इस जगह का नाम नहीं सुना है, तो एक बार इस लोकेशन पर पहुंच जाएं। यहां का सुंदर नजारा देखने के बाद आप खुद को वीडियो बनाने से रोक नहीं पाएंगे। क्योंकि यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आप हमेशा अपने साथ रखना चाहेंगे। केरल राज्य के इडुक्की जिले में स्थित दूसरी सबसे ऊंची चोटी है। इस पहाड़ी पर चेन्नई एक्सप्रेस के 'तितली' गाने की शूटिंग मीसापुलिमला के कन्नन देवन हिल्स पर हुई है। यहां आप ट्रेकिंग के लिए भी जा सकते हैं। इसकी ऊंचाई 2640 मीटर है। यह चेन्नई के पास घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- IRCTC टूर पैकेज के जरिए मिलेगा चेन्नई की इन जगहों पर घूमने का मौका, बनाएं ट्रिप प्लान
क्या आप नहीं चाहेंगे कि शाहरुख खान की तरह आपका पार्टनर भी आपको किसी मंदिर दर्शन के लिए गोद में उठाकर लेकर जाए। फिल्म में शाहरुख और दीपिका के मंदिर दर्शन का नजारा वट्टमलाई मुरुगन मंदिर का है। यह मंदिर 500 साल पुराना बताया जाता है। मंदिर ऊंचाई पर स्थित है, जिसमें आपको लगभग 100 सीढ़ियां चढ़नी पड़ेगी। यह मंदिर भगवान मुरुगा को समर्पित है।
यह विडियो भी देखें
लोकेशन- कंगायम, धारापुरम रोड, वट्टमलाई, तमिलनाडु
इसे भी पढ़ें- चेन्नई में घूमने के लिए अच्छी हैं ये 3 जगहें, परिवार के साथ जाएं
फिल्म में आपको एक गाने में चाय बागानों की लोकेशन भी देखने को मिलेगी। इसमें कुछ नजारा मुन्नार, तो कुछ कोल्हुक्कुमलाई चाय बागान का है। बेहतरीन जलवायु के कारण यहां का नजारा और भी ज्यादा अच्छा लगता है। शूटिंग के लिए भी यह जगह बेस्ट है। हालांकि, यहां पहुंचने के लिए आपको जीप का सहारा लेना पड़ सकता है।
इसके अलावा चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म की शूटिंग दूधसागर झरना और वाई- सतारा जिला में हुई है। अगर आप गोवा जा रहे हैं, तो दूधसागर झरना देखकर आना न भूलें। यह एक ट्रेन रूट है, जो रास्ते में गुजरते हुए आपको मिलेगा। झरना बेलगावी-वास्को डी गामा रेलवे मार्ग से गुजरते हुए दिखाई देता है। यह परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहो में से एक है।
इसे भी पढ़ें- चेन्नई के इन Water Parks में मिल रहा है खास ऑफर, जानें टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।