Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    दोस्तों संग स्प्रिंग सीजन में भारत की इन हसीन जगहों पर घूमने पहुंचें

    अगर आप भी दोस्तों संग स्प्रिंग सीजन में भारत की खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर हम आपको कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।  
    author-profile
    Updated at - 2023-03-13,12:23 IST
    Next
    Article
    best places to visit in spring season with friends

    भारतीय मौसम और घूमने का नाता बिल्कुल बराबर चलता है। जैसे-गर्मी में पहाड़ी जगह, बर्फ़बारी में पहाड़ी जगह, सर्दी में गर्म जगह और मानसून में समुद्र तट के किनारे में घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है।

    इन मौसम में जिस तरह घूमने का एक अलग मज़ा होता है ठीक उसी तरह स्प्रिंग सीजन में भी घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। खासकर दोस्तों के साथ जब घूमने के लिए किसी स्थान पर निकलते हैं मज़ा चार गुणा अधिक बढ़ जाता है।

    ऐसे में अगर आप भी स्प्रिंग सीजन में दोस्तों संग भारत की कुछ हसीन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

    कास प्लैट्यू (Kaas plateau)

    Kaas plateau satara

    शायद इस बेहतरीन जगह के बारे में आप ज़रूर जानते होंगे। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि भारत में मौजूद कास प्लैट्यू ऑफ़ फ्लावर्स की तुलना विदेशी जगह से की जाती है।

    जी हां, यह खूबसूरत जगह महाराष्ट्र के सतारा में मौजूद है। इस अद्भुत जगह की खासियत यह है कि यह UNESCO की वर्ल्ड हेरीटेज साइट में भी शामिल है। स्प्रिंग सीजन में यहां मौजूद लगभग 800 से अधिक फूलों की प्रजातियों को देखते ही बनता है।

    ऐसे में अगर आप महाराष्ट्र के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कास प्लैट्यू घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। यहां आप प्रतापगढ़ किला, ठोसेघर वाटर फॉल, मेयानी पक्षी अभयारण्य और शिव सागर झील जैसी जगह घूमने जा सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें: पोरबंदर की इन फेमस जगहों को एक्सप्लोर करना किसी जन्नत से कम नहीं

    दयारा बुग्याल (Dayara Bugyal)

    Dayara Bugyal

    उत्तराखंड में किसी भी मौसम में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहे मौजूद हैं, लेकिन अगर आप स्प्रिंग सीजन में उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर दायरा बुग्याल से बेहतरीन जगह नहीं मिलेगी।

    जी हां, समुद्र तल से लगभग 3 हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद दयारा बुग्याल किसी जन्नत से कम नहीं है। बर्फ से ढके पहाड़, बड़े-बड़े पेड़ और हिमालय की हसीन वादियों में स्प्रिंग सीजन में घूमने के लिए इससे बेहतरीन नहीं मिलेगी। आपको बता दें कि यहां पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करना पड़ता है और रास्ते में एक से एक बेहतरीन ममोहक दृश्य देख सकते हैं।

    Recommended Video

    कोवलम (Kovalam)

    Kovalam

    दक्षिण-भारत का केरल राज्य घूमने के मामले में हर समय टॉप स्थान पर रहता है। इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर रोज हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

    केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित कोवलम स्प्रिंग सीजन में घूमने के लिए एक बेहतरीन और हसीन जगह है। खूबसूरत समुद्री तट, बैकवाटर और नारियल के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। स्प्रिंग सीजन में इस जगह की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ जाती है। यहां आप जटायु अर्थ सेंटर, अष्टमुडी झील और कोवलम बीच जैसी बेहतरीन जगह घूमने का जा सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें: गर्मी में हनीमून के लिए बेस्ट हैं भारत के ये रोमांटिक डेस्टिनेशन


    कोटगढ़ (Kotgarh)

    Kotgarh

    भारत के हिमाचल प्रदेश में ऐसी कई जगहें मौजूद है जो आप भी सैलानियों की पहुंच से दूर हैं। दर्जन से भी अधिक अनसुनी जगहों में शामिल कोटगढ़ एक ऐसी जगह है जो स्प्रिंग सीजन में घूमने के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

    जी हां, हिमाचल का यह एक छोटा सा गांव अद्भुत दृश्य और सेब की खेती के लिए पूरे हिमाचल में फेमस है। यहां चेरी की खेती भी बहुत अधिक मात्रा में होती है। आपको बता दें कि यह जगह शिमला से कुछ ही दूरी पर मौजूद है।(महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं ये Beaches)

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

    Image Credit:(@sutterstocks)

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi