Salman Khan Funny Story: सलमान खान बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्म दे चुके हैं। फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। बॉलीवुड के दबंग खान की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सलमान अपने गुस्से के लिए भी काफी फेमस हैं।इसके अलावा सलमान अपनी दरियादिली के लिए भी चर्चा में रहते हैं।
इंडस्ट्री के इस टॉप स्टार को एक बार असली पहलवानों ने धुन दिया था। भाईजान के फैंस को ये किस्सा सुनकर थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन ये सच है। इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने ही किया है।
कपिल के शो पर सुनाया किस्सा
View this post on Instagram
सलमान खान ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ साल 2016 में ‘सुल्तान’ फिल्म में काम किया था। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान और अनुष्का साथ में टीवी के सबसे चर्चित कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। तभी सलमान ने अपने साथ हुए एक मजेदार किस्से को शेयर किया था और बताया था कि कैसे असली पहलवानों ने उनकी धुनाई की थी।
यह भी देखें-सलमान खान की फिल्मों में कितना होता है एक्ट्रेसेस का रोल? वॉन्टेड से लेकर रेस तक कुछ ऐसा है हाल
फिल्म ‘सुल्तान’ में हुई पिटाई
View this post on Instagram
सलमान खान ने फिल्म ‘सुल्तान’ में एक पहलवान का किरदार निभाया था, जो देश का नाम ऊंचा करता है। इस फिल्म के लिए उन्होंने शूटिंग के दौरान असली पहलवानों के साथ काम किया था। इसी शूटिंग का एक किस्सा उन्होंने कपिल के शो में शेयर किया था। सलमान ने बताया कि जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी, तो कई बार वो असली पहलवान भूल जाते थे कि वो एक सीन शूट कर रहे हैं और उनके आसपास कैमरे लगे हुए हैं। कई बार वो पहलवान सलमान को असल में ही उठा के पटक देते थे।
दर्द छुपाते थे सलमान
सलमान ने बताया, कई बार वो पहलवान मुझे असल में उठा के पटक देते थे। उन्हें पता होता था कि मुझे चोट लगी है, पर फिर भी मैं ऐसा दिखाता था, जैसे मुझे कुछ नहीं हुआ। तभी अनुष्का शर्मा भी फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करते हुए बोलीं, 'शूटिंग के दौरान कई बार पहलवान अपने असली रूप में आ जाते थे। वो सोचते थे कि हम भला इनसे क्यों हारे? इसलिए वो सच में ही मारपीट करने लगते थे।'
मिट्टी खोदना भूल जाते थे सलमान
View this post on Instagram
सलमान बताते हैं, 'हम शूटिंग के वक्त कई बार मिट्टी खोदना भूल जाते थे। ऐसे में जब पहलवान पटकते थे, तो बहुत ही जोर से चोट लगती थी। कई बार तो मेरा मन करता था कि उन्हें जान से मार दूं।'
यह भी देखें- बर्थडे स्पेशल: एक्टिंग ही नहीं पेंटिंग में भी उस्ताद हैं सलमान खान, जानें उनके जीवन की कुछ अनसुनी बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों