herzindagi
kapil sharma show the great indian kapil release date

अब हर वीकेंड पर लगेगा एंटरटेनमेंट का डबल तड़का, जानें कब और कहां कास्ट होगा कपिल शर्मा का 'द ग्रे इंडियन कपिल-2' शो

कपिल शर्मा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो सीजन-2 के प्रीमियर डेट की घोषणा कर दी है। बता दें शो में सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक और अन्य कलाकार लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-09-12, 14:07 IST

इंडियन कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो के दूसरे सीजन की घोषणा की थी। वहीं अब एक्टर ने स्टैंडअप-कॉमेडी शो की रिलीज डेट को लेकर कंफर्म डेट की पुष्टि कर दी है। नए प्रोमो में कपिल और उनकी टीम ने वीडियो शेयर करते हुए आने वाले सीजन के बारे में जानकारी शेयर की।

कपिल शर्मा ने शेयर की शो के प्रीमियर डेट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

वीडियो की शुरुआत में कपिल के साथ कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह के साथ राउंड टेबल मीटिंग में चर्चा करते हुए नजर आती है। साथ ही कपिल शर्मा कहते हैं कि, "सुबह से 10 डोज खा लिए तुम लोगों को कोई आइडिया नहीं है कि नहीं?" उस पर कीकू जवाब देते हैं, "नहीं आ रहे आइडिया कुछ।" उसी दौरान अर्चना बीच में आकर कहती हैं, "हर शनिवार जब अपना शो आए" उस पर कपिल कहते हैं, "तो लोग कहें कि आज शनिवार नहीं फनीवार है।" यानी 'द ग्रे इंडियन कपिल-2' शो अब आपको हर शनिवार 21 सितंबर से प्रीमियर होगा।

इसे भी पढ़ें-आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक, अगले तीन महीनों में इन एक्ट्रेसेस की आएंगी ये फिल्में

इस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा 'द ग्रे इंडियन कपिल-2' शो

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने पोस्ट में लिखा, "मस्ती से आपके शनिवार को फनीवार बनाने हम आ रहे हैं 21 सितंबर से। द ग्रेट इंडियन कपिल शो को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

द ग्रेट इंडियन कपिल-1 शो में नजर आए थे ये सेलेब्स

यह विडियो भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो के पहले सीजन में रणबीर कपूर,नीतू कपूर, ऋद्धिया कपूर, सनी देओल, बॉबी देओल, मैरी कॉम, साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा, बादशाह, डिवाइन, दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली, परिणीति चोपड़ा और 'हीरा मंडी' की पूरी कास्ट सहित कई सेलिब्रिटी गेस्ट शामिल हुए थे।

कपिल शर्मा का वर्कफ्रंट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कपिल शर्मा जल्द ही 'किस किसको प्यार करूं 2' में काम करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें, कि निर्माता रतन जैन और अब्बास मस्तान 'किस किसको प्यार करूं' का दूसरा पार्ट लेकर आने वाले हैं। साल 2015 में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अब्बास मस्तान की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से बड़े पर्दे पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 

इसे भी पढ़ें-क्या Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा? कॉन्ट्रोवर्सीज से रहा है पुराना नाता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Instagram

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।