इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पत्थर के पीछे रोते मिले थे आमिर खान, ट्विंकल खन्ना ने बताई वजह

ट्विंकल खन्ना ने एक इवेंट के दौरान बताया था कि मेला की शूटिंग के दौरान आमिर खान उन्हें पत्थर के पीछे रोते मिले थे। आइए, यहां जानते हैं कि पूरा फिल्मी किस्सा क्या है।
image

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान किसी पहचान के मोहताज नही हैं। आमिर खान ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि एक फिल्म की शूट के दौरान आमिर खान पत्थर के पीछे छिपकर रोने लगे थे। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना ने एक पुराने इंटरव्यू में आमिर खान के सामने ही बताया था।

आमिर खान और ट्विंकल खन्ना ने साल 2000 में आई फिल्म मेला में साथ काम किया था। इस फिल्म में आमिर और ट्विंकल की दोस्ती और केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी। इसी फिल्म के शूट के दौरान आमिर खान डायरेक्टर के बर्ताव से उदास होकर रोने लगे थे।

पत्थर के पीछे छिपकर रोते मिले थे आमिर खान

twinkle Khanna and aamir khan movies

ट्विंकल खन्ना की बुक मिसेज फनी बोन्स के लॉन्च इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ट्विंकल के बुक लॉन्च इवेंट में आमिर खान ने भी हिस्सा लिया था और दोनों एक्टर्स ने करण जौहर के सामने बैठकर कई पुराने किस्से शेयर किए थे। जहां आमिर खान का कहना था- "मेरा और ट्विंकल का साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा है। इनके साथ काम करना बहुत मजेदार था और हम दोनों बहुत करीब हैं।"

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार के सामने ट्विंकल खन्ना की मां ने रखी थी शर्त, जानें किस्सा

आमिर खान की बात पर ट्विंकल खन्ना ने जबरदस्त रिप्लाई दिया और कहा था- "यह सारी बोरिंग बातें क्यों कर रहे हो, यह बताओ ना कि तुम मुझे पत्थर के पीछे रोते मिले थे।" ट्विंकल ने आगे बताया था कि आमिर खान, "डायरेक्टर (मेला डायरेक्टर धर्मेश दर्शन) के पास एक शॉट को समझाने के लिए गए थे। लेकिन डायरेक्टर ने उनकी बात मानने से मना कर दिया। यह आमिर खान हैं, जो काम के लिए बहुत सीरियस हैं। उसका दिल टूट गया और जब मैं इन्हें ढूंढने गई तो यह एक पत्थर के पीछे बैठे थे और रो रहे थे।"

ट्विंकल खन्ना को थप्पड़ मारने वाले थे आमिर खान!

aamir khan films

ट्विंकल खन्ना ने इसी इवेंट में आमिर खान के थप्पड़ मारने वाला किस्सा भी शेयर किया था। ट्विंकल खन्ना ने आगे कहा था- "वह सेट पर बैठी थीं। तभी आमिर उनके पास आए और कहने लगे कि क्या कर रही हो तुम, तुम काम पर फोकस नहीं कर रही हो।" एक्ट्रेस ने आगे बताया- "उन्होंने जवाब में कहा था कि वह अक्षय कुमार के बारे में सोच रही हैं। यह सुनते ही आमिर उन्हें थप्पड़ मारने वाले थे।"

इसे भी पढ़ें: जानिए अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी से जुड़ी खास बातें

ट्विंकल खन्ना ने साथ ही बताया था- "जब वह कॉलम लिखने की शुरुआत करने वाली थीं तो आमिर ने कहा था कि भारत में हर कोई क्रिकेट देखता है, इसका मतलब यह नहीं है कि हर कोई क्रिकेट खेल सकता है। और जब वह अपने कॉलम के लिंक भेजती थीं, तो आमिर रिप्लाई में सत्यमेव जयते शो के लिंक भेजा करते थे।"

'मेला' के फ्लॉप होने की वजह से हुई थी अक्षय-ट्विंकल की शादी

आमिर खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म मेला बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी। लेकिन क्या आप जानती हैं मेला के फ्लॉप होने की वजह से ही ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ट्विंकल ने अक्षय कुमार से कहा था कि अगर फिल्म (मेला) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई तो वह उनसे शादी कर लेंगी। किस्मत की बात थी कि आमिर और ट्विंकल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। ट्विंकल ने भी अपनी बात रखी और अक्षय कुमार से शादी कर ली। मजेदार बात यह है कि आमिर खान को ट्विंकल और अक्षय की इस शर्त के बारे में कुछ नहीं पता था। यह बात आमिर खान ने भी एक इंटरव्यू में कबूल की थी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP