छोटे पर्दे की स्टार शालमली देसाई के रिश्ते का खुलासा, अविनाश सचदेव संग दिलचस्प कहानी

टीवी राइटर और छोटे पर्दे की अदाकारा शालमली देसाई ने अपने जीवन में सफल करियर हासिल किया है। एक्टिंग और राइटिंग करियर के अलावा पर्सनल लाइफ से जुड़े इन जानकारी के बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

 
shalmalee desai

भले ही आप शालमली देसाई को न जानते हों लेकिन जी टीवी के सीरियल छोटी बहू में देव से लेकर इस प्यार को क्या नाम दूं में श्लोक का रोल प्ले करने वाले अविनाश सचदेव को तो आप जानते ही होंगे। अविनाश फिलहाल बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ रहे हैं। छोटे पर्दे पर काफी दिनों के बाद वापसी से अविनाश सचदेव को लेकर एक बार फिर खबर आने लगी है। जब अविनाश को लेकर खबर सामने आ रही है तो जाहिर सी बात है कि उनकी पर्सनल और लव लाइफ को लेकर बात तो छिड़ेगी ही। अविनाश की लव लाइफ के बारे में बात करें तो उनकी पहली शादी रुबीना दिलैक और दूसरी शादी 2015 में 'इस प्यार को क्या नाम दूं 2' की स्टार शालमली देसाई से हुई थी।

शामली देसाई का काम

shalmalee desai ex

ये बात तो अविनाश को लेकर है, लेकिन क्या आप शालमली के बारे में जानते हैं। शालमली छोटे पर्दे में काम कर चुकीं हैं। साथ ही वह एक्टर होने के साथ साथ टीवी राइटर हैं। शालमली साल 2012 में आए यूटीवी स्टार्स के रियलिटी शो लक्स द चोजेन वन की विनर रह चुकीं हैं। टीवी एक्ट्रेस और राइटर के अलावा शालमली कथक डांसर और गोल्फर भी हैं। 'इस प्यार को क्या नाम दूं 2' में पहली टीवी रोल प्ले करने के बाद इन्होंने साल 2016 में थपकी प्यार की सीरियल से अपनी लेखन करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा स्टार प्लस पर आने वाली शो एक आस्था ऐसी भी, एक हसीना थी, इनकाउंटर, गुलमोहर ग्रैंड और थपकी प्यार की जैसे कई सीरियल में काम कर चुकीं हैं।

मैरीड लाइफ

avinash sachdev ex wife shalmalee desai

शालमली देसाई साल 2015 में आने वाली स्टार प्लस की शो (टीवी शो के सीक्‍वेल्‍स और प्रीक्‍वेल्‍स) 'इस प्यार को क्या नाम दूं 2' के सेट पर अविनाश सचदेव से मिली थीं। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और कुछ महीने डेट करने के बाद साल 2015 में इन्होंने शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों के बीच बढ़ते तनाव और अनबन से दोनों का रिश्ता बिखर गया और साल 2018 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। शालमली देसाई से शादी के पहले अविनाश ने छोटी बहू स्टार रुबीना दिलैक से शादी की थी। जिसके बाद अविनाश और रुबीना का भी तलाक हो गया था।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों नहीं पहनती हैं रुबीना दिलैक वेडिंग रिंग?

ये रही शालमली देसाई से जुड़ी जानकारी। आपको शालमली देसाई के बारे में क्या पता है हमें कमेंट कर बताएं। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। यदि यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Image credit: सोशल मीडिया

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP