Celebrities Death Rumours: बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया में अक्सर ऐसी खबरें सामने आती हैं, जो सनसनी फैला देती हैं। लेकिन कभी-कभी ये खबरें इतनी चौंकाने वाली होती हैं कि उन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है, खासकर जब वे किसी सेलेब्रिटी के असमय निधन से जुड़ी हों। 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, साल 1995 में उनकी कथित 'गोली मारकर हत्या' की झूठी खबर ने सनसनी फैला दी थी। हाल ही में, शिल्पा ने लगभग 30 साल बाद इस घटना पर चुप्पी तोड़ी है, जिससे यह चौंकाने वाला किस्सा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। उन्होंने खुलासा किया कि यह सब उनकी फिल्म के प्रमोशन के लिए किया गया एक स्टंट था, जिससे उनके पिता को गहरा सदमा पहुंचा था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शिल्पा शिरोडकर अकेली ऐसी हस्ती नहीं हैं, जिनकी मौत की झूठी अफवाह फैली हो। बॉलीवुड और अन्य मनोरंजन उद्योगों में कई बड़े सितारों को भी अपने निधन की ऐसी ही फर्जी खबरों का सामना करना पड़ा है, जिसने उनके प्रशंसकों और परिवार की नींद उड़ा दी थी। ये अफवाहें कभी प्रचार का हिस्सा होती हैं तो कभी सिर्फ अफवाहबाजों की करतूत। इसी के साथ आइए जानते हैं शिल्पा शिरोडकर की इस घटना और ऐसे ही अन्य सेलेब्स के बारे में, जिनकी मौत की झूठी खबरें तेजी से फैली थीं।
शिल्पा शिरोडकर की मौत की झूठी अफवाह का सच
बॉलीवुड में 'किशन कन्हैया', 'हम', 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। यह खुलासा उनकी मौत की झूठी अफवाह से जुड़ा है, जो आज से लगभग 30 साल पहले फैली थी। यह घटना साल 1995 की है, जब शिल्पा फिल्म 'रघुवीर' (जिसमें सुनील शेट्टी भी थे) की शूटिंग के लिए कुल्लू-मनाली में थीं। उसी दौरान ये खबरें तेजी से फैलने लगीं कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह खबर अखबारों की हेडलाइन बन गई और इससे उनके माता-पिता बेहद चिंतित हो गए। उस समय मोबाइल फोन नहीं थे, इसलिए उनके पिता बार-बार होटल में फोन कर रहे थे।
View this post on Instagram
इस पर, हाल ही में शिल्पा ने बताया कि जब वे शूटिंग से अपने कमरे में लौटीं, तो उन्होंने अपने फोन पर 20-25 मिस्ड कॉल देखे। उनके माता-पिता बदहवास थे, क्योंकि अखबार में उनकी मौत की ख़बर छपी थी। बाद में उन्हें पता चला कि यह सब फिल्म के निर्माताओं की एक 'पब्लिसिटी स्टंट' या मार्केटिंग रणनीति थी। शिल्पा ने बताया कि उस समय पीआर या प्रमोशन के इतने पेशेवर तरीके नहीं होते थे और उन्हें भी इस बारे में सबसे आखिर में पता चला था। हालांकि, फिल्म के हिट होने के कारण उन्होंने ज्यादा नाराजगी नहीं दिखाई थी।
इन सेलेब्स की भी फैली थी मौत की झूठी खबरें
शिल्पा शिरोडकर अकेली ऐसी सेलेब नहीं हैं जिनकी मौत की अफवाह फैली। भारतीय मनोरंजन जगत में ऐसे कई बड़े नाम हैं जिन्हें इस तरह की झूठी खबरों का सामना करना पड़ा है।
पूनम पांडे
View this post on Instagram
मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने तो एक अनूठा कदम उठाया। साल 2024 की शुरुआत में उन्होंने खुद अपनी मौत की झूठी अफवाह फैला दी थी, जिसमें बताया गया था कि उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है। बाद में उन्होंने खुलासा किया कि यह सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया एक स्टंट था। इस हरकत के लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई।
आशा भोसले
बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोसले के निधन की झूठी खबरें भी कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर तेजी से फैली थीं। बाद में उनके बेटे आनंद भोसले ने एक बयान जारी कर इन अफवाहों का खंडन किया और पुष्टि की कि उनकी मां बिल्कुल ठीक हैं।
काजोल
View this post on Instagram
मशहूर अभिनेत्री काजोल ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो सीजन 2' में खुद इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि एक बार किसी ने उनकी मां को फोन करके झूठी खबर दी थी कि काजोल की विमान दुर्घटना में मौत हो गई है, जिससे उनका परिवार सकते में आ गया था।
आयुष्मान खुराना
अभिनेता आयुष्मान खुराना के निधन की झूठी खबर ने भी उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया था। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वे परिवार और दोस्तों के साथ वेकेशन पर थे और एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। आयुष्मान ने बाद में खुद ट्वीट कर इन अफवाहों का खंडन किया था।
इसे भी पढ़ें-आयुष्मान खुराना से लेकर तापसी पन्नू तक, अपनी काबिलियत के दम पर चमके हैं ये एक्टर्स
हनी सिंह
रैपर और गायक हनी सिंह के निधन की खबरें भी सोशल मीडिया पर कई बार फैल चुकी हैं। एक बार तो एक कार दुर्घटना में उनकी मौत की झूठी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, जिसके बाद उन्हें ख़ुद आकर इन अफ़वाहों का खंडन करना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें-Kalaastar गाने से पहले हनी सिंह के ये गाने सोशल मीडिया पर मचा चुके हैं धूम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों