herzindagi
ayushmann khurrana

बचपन में क्यों बेल्ट और चप्पलों से होती थी आयुष्मान खुराना की पिटाई?

'ड्रीम गर्ल' एक्टर ने हाल ही में ऑनेस्टली सेइंग पॉडकास्ट को दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के ट्रामा और पिता की पिटाई को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। इंटरव्यू में अपने पिता के रैवेये को याद करते हुए उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-11-19, 11:53 IST

Bollywood Actor Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाले आयुष्मान खुराना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक एक्टर का सफर बहुत ही रोमांचक रहा है। 'ड्रीम गर्ल' एक्टर ने हाल ही में ऑनेस्टली सेइंग पॉडकास्ट को दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के ट्रामा और पिता की पिटाई को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।

इंटरव्यू में अपने पिता के रैवेये को याद करते हुए उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। जानिए आयुष्मान खुराना के बचपन के कुछ रोमांचक किस्सों के बारे में...

आयुष्मान ने साल 2004 में एमटीवी के शो रोडीज की ट्रॉफी जीतने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उनके करियर ने उड़ान भरी और उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचाया। हाल ही में ऑनेस्टली सेइंग पॉडकास्ट में एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए। 

इसे भी पढ़ें-Birthday Special: आयुष्मान खुराना को इस एक्ट्रेस से मिली थी हीरो बनने की प्रेरणा, जानें एक्टर से जुड़ी 9 अनसुनी बातें

तानाशाह थे आयुष्मान के पिता

Ayushman father was a dictator

पॉडकास्ट में आयुष्मान से सवाल किया गया कि वो अपने पिता से कैसे अलग हैं? इस पर जवाब देते हुए एक्टर ने बताया, 'मैं अपने पिता से बिल्कुल अलग हूं। मेरे तो पिता तानाशाह थे। मेरी बचपन में बहुत मार खाई है। मुझे तो बहुत जूते और बेल्टों से मार पड़ी है।' एक्टर अपने बचपन के ट्रामा के बारे में चर्चा करते हुए बताते हैं, 'मैं पार्टी में गया था। मेरी शर्ट से स्मोक की स्मेल आ रही थी। मैं स्मोक करता नहीं था, पर स्मेल की वजह से मुझे मार पड़ती थी। मैंने बचपन से सिगरेट को हाथ नहीं लगाया क्योंकि मुझे पापा का बहुत डर था।'

यह विडियो भी देखें

फिल्म विक्की डोनर के वक्त बने पिता 

आयुष्मान ने अपने इंटरव्यू के दौरान एक बेटी का पिता होने पर गर्व किया। बता दें कि आयुष्मान खुराना और ताहिरा ने साल 2008 में ही शादी कर ली थी। साल 2012 में आयुष्मान की पहली फिल्म विक्की डोनर रिलीज हुई थी। इस दौरान ही वो एक बेटी के पिता बन चुके थे। इस पर एक्टर ने कहा, 'एक बेटी का पिता होना अलग एक्सपीरियंस होता है।' एक्टर ऐसा मानते हैं कि एक अच्छा इसांन बनने में उनकी बेटी ने उनकी काफी हद तक मदद की है।

इसे भी पढ़ें- आयुष्‍मान खुराना की कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' से हर महिला सीख सकती है ये 5 बातें

जाने-माने ज्योतिषी थे आयुष्मान के पिता

Ayushmann father was a well-known astrologer

आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना जाने-माने ज्योतिषी थे। इसके साथ ही वो ज्योतिष लेखक भी थे। बता दें कि उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। पिछले साल हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ था।

वहीं, आयुष्मान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो जल्दी ही वो धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आने वाले हैं। जिस पर इन दिनों एक्टर काम कर रहे हैं। इसके अलावा एक्टर एक हॉरर कॉमेडी फिल्म का भी हिस्सा बनने वाले हैं। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Instagram

 

 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।