सलमान खान ने इंडस्ट्री में कई सेलेब्स की काफी मदद की है। एक्टर ने कई लोगों को बड़ी फिल्मों में काम दिलवाया है तो वहीं कई सेलेब्स को फाइनेंशियल तौर पर भी मदद की है। ऐसे में एक्टर अपनी राय लोगों को देने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में रणदीप हुड्डा ने बताया है कि सलमान भाई ने उन्हें किस बात की सलाह दी थी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सलमान खान ने क्या कहा था।
सलमान खान जिनके साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं उनकी मदद हर समय करते हैं। चाहे वह कोई भी क्यों ना हो। रणदीप हुड्डा और सलमान खान एक साथ तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। रणदीप की नई फिल्म इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में वह बतौर निर्देशक भी अपनी शुरुआत की है।
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान फिल्मी दुनिया को लेकर बात करते हुए एक्टर नजर आए। इस दौरान एक्टर ने काफी कुछ कहा है। एक्टर ने बताया कि सलमान खान हमेशा अच्छी सलाह देते हैं। इतना ही नहीं, वह आगे यह भी कहते हैं कि वह सलमान खान को इंडस्ट्री में खास दोस्त मानते हैं। ऐसे में वह आगे कहते हैं कि सलमान का कहना है कि मुझे और काम करना चाहिए। साथ ही, पैसे को बचाना भी सीखना चाहिए। अगर ज्यादा संपत्ति नहीं बनाओगे, तो बाद में तुम्हे ही दिक्कत होने वाली है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- 3 साल तक चला था सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा का अफेयर, ब्रेकअप पर एक्टर ने कही थी ये बात
रणदीप हुड्डा कहते है कि- मुझे सलमान की बताई हुई सारी बातें याद रहती हैं। मैं बस अपने काम पर फोकस करना चाहता हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहता हूं और अपने पैसों को सही जगह पर निवेश करना चाहता हूं। हमें आज के साथ आगे का भी सोचकर चलना चाहिए ऐसा मैं नहीं बल्कि सलमान का कहना है। उनकी इस बात से मैं पूरे तरीके से सहमत हूं।
इसे भी पढ़ें- कौन हैं रणदीप हुड्डा की होने वाली वाइफ लिन? शाहरुख खान के साथ भी कर चुकी हैं काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- INSTAGRAM randeep hooda, salman khan
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।