K-Obsessed: रोमांटिक कैरेक्टर प्ले करने के लिए जाने जाते हैं ये फेमस कोरियन स्टार्स

कोरियाई वेव ऐसी चली है कि हम के-ड्रामा देखे बिना रह नहीं पाते। घर पहुंचते ही अपने फेवरेट ड्रामा को देखने में रात निकल जाती है। उन ड्रामाज को हमारे लिए और भी दिलचस्प बनाते हैं, उनके कैरेक्टर्स।

korean actors who are popular to play romantic characters on screen
korean actors who are popular to play romantic characters on screen

किसी भी शो या फिल्म को खास बनाती है उसकी स्टोरी लाइन, लेकिन एक कैरेक्टर होता है जो आपको हमेशा के लिए याद रह जाता है। यही कारण है कि हमें आज भी 'जिस देश में गंगा बहती है' का गंगा प्रसाद याद है। फिल्म 'मदर इंडिया' का बिरजू याद है, 'देवदास' के देव, पारो और चंद्रमुखी याद हैं।

इसी तरह हॉलीवुड की फिल्में भी हमें उनके कैरेक्टर्स की वजह से याद रह जाती हैं। जब बात कोरियन शोज और फिल्मों की आती है, तब भी ऐसा ही होता है। हम रोमांटिक कहानी के साथ उसके मुख्य किरदार भी फिदा हो जाते हैं और एक नई फैंटेसी में वैसा ही हीरो पाने की इच्छा रखते हैं।

यही कारण है कि कोरियन ड्रामाज में हर कैरेक्टर के लिए एक एक्टर हमेशा फिट बैठता है। हम फैंस ने यह तय कर लिया है कि कौन-सा स्टार फैंटेसी ड्रामा के लिए अच्छा है, कौन विलेन के रूप में बेहतर लगता है और कौन बॉय नेक्स्ट डोर की इमेज में सटीक लगता है। इसी तरह कुछ स्टार्स ऐसे हैं, जो रोमांटिक किरदारों में बेहतरीन लगते हैं। आइए इस लिस्ट में देखें कि क्या आपके फेवरेट एक्टर्स इसमें शामिल हैं या नहीं।

एक्टर ली डोंग-वूक

actor dong wook lee

एक्टर ली डोंग-वूक की पॉपुलैरिटी का श्रेय ड्रामा 'गार्जियन' को जाता है। इस शो में उन्होंने एक क्यूट ग्रिम रीपर का किरदार निभाकर लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई थी। उनकी और एक्ट्रेस यू इन-ना की केमिस्ट्री को इस ड्रामा में इतना पसंद किया गया कि दोनों एक नए रोमांटिक शो में नजर आए। एक्टर ली डोंग-वूक फैंटेसी कैरेक्टर्स निभाने के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन जब भी वह रोमांटिक सीन्स निभाते हैं, तो ऑडियंस उन्हें देखे बिना नहीं रह पाती।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों Lee Min Ho को कहा जाता है कोरिया का शाहरुख खान?

एक्टर ली मिन-हो

देश के सबसे प्रभावशाली कलाकारों में से एक, एक्टर ली मिन-हो का नाम इस लिस्ट में न आए ऐसा कैसे हो सकता है। उनकी पॉपुलैरिटी कोरिया में ही नहीं, बल्कि कोरिया से बाहर भी है। इतना ही नहीं, वह सबसे लोकप्रिय और 'सबसे अच्छे दिखने वाले अभिनेताओं' की सूची में भी टॉप पर हैं। ली मिन-हो रिच कैरक्टर्स निभाने के लिए जाने जाते हैं। 'द लेजेंड ऑफ द ब्लू सी', 'द किंग' और 'बॉयज ओवर फ्लावर' जैसे शोज में उनके रोमांटिक अंदाज को देखकर आप भी जरूर फिदा हुई होंगी, है ना!

एक्टर पार्क ह्युंग सिक

पार्क ह्युंग सिक ने 'स्ट्रॉन्ग गर्ल बॉन्ग सून' में रिच और बेहद रोमांटिक लड़के का किरदार निभाया था। बस इसके बाद उनकी फॉलोइंग में बढ़ोतरी ही हुई है। इसके बाद भी उन्होंने कई रोमांटिक ड्रामाज में काम किया और हर बार अपनी महिला फैंस को इंप्रेस किया है। इस शो में उनकी विजुअल अपील, शानदार अभिनय और कॉमिक टाइमिंग का मजेदार मिश्रण देखने को मिला था।

एक्टर पार्क सियो-जून

मेरा के-ड्रामा से परिचय पार्क सियो-जून और मिनयंग पार्क के पॉपुलर ड्रामा 'व्हाट्स रॉन्ग विद सेक्रेटरी किम'देखकर हुआ था। सच मानिए, इसके बाद मैं शो के लीड्स की दीवानी हो गई थी। पार्क सियो-जून ने इससे पहले भी एक ड्रामा 'फाइट फॉर माई वे' में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया था। पार्क सियो जून ने कई तरह की भूमिकाएं निभाईं, जिसने उन्हें एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में स्थापित किया। उनके सभी किरदार लाजवाब होते हैं और शायद यह उनके 'ऑरा' का ही कमाल है कि उन्हें लोग इतना पसंद करते हैं।

एक्टर किम सियोन-हो

आपने ड्रामा 'होमटाउन चा चा चा' देखा है? साल 2021 का इससे बेहतर सोलफुल रोमांटिक ड्रामा क्या हो सकता है? मेन लीड्स में एक्टर किम सियोन-हो और शिन मी-आ हैं, जिन्होंने अपनी जानदार एक्टिंग से इस शो को हिट बनाया। इस शो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि किम सियोन हो से बेहतर रोमांटिक हीरो का किरदार और कोई नहीं निभा सकता था।

इसे भी पढ़ें: Korean Drama: हिंदी में भी देख सकते हैं आप कोरियन ड्रामा, जानें कैसे

एक्टर गोंग यू

एक्टर गोंग यू को रोमांटिक हीरो का टैग पता है कब मिला था? अगर आप उनकी फैन हैं, तो आपको यह जरूर पता होगा। नहीं पता, कोई नहीं... हम आपको बता देते हैं कि ड्रामा 'कॉफी प्रिंस' के बाद ही उन्हें रोमांटिक हीरो का टैग मिला था और इसके बाद आया 'गार्जियन' जिसने इस बात को साबित भी किया। एक्टर गोंग यू कोरिया के सबसे पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में भी शामिल हैं और आज अधिकांश प्रसिद्ध कोरियाई हस्तियों से उम्र में बड़े होने के बावजूद, उनकी फैन फॉलोइंग कमाल की है।

इस तरह एक्टर ह्युन बिन, किम मिन-जे, जी चांग वूक, सॉन्ग जून-की आदि कई एक्टर्स हैं, जो स्क्रीन पर रोमांटिक हीरो के किरदार में खूब जंचते हैं। आपका फेवरेट स्टार कौन है और क्या इस लिस्ट में वह शुमार है, हमें कमेंट करके बताएं। अगर यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP