कोरियन ड्रामा इंडिया में भी काफी पसंद किए जाते हैं। इंडिया में भी कई कोरियन एक्टर्स को काफी पसंद किया जाता है। लाखों लोग इनके दीवाने हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ कोरियन स्टार्स के बारे में-
ली मिन हो
35 साल के ली मिन हो की कोरिया से लेकर इंडिया तक फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। इनके गुड लुक्स पर लड़कियां जान छिड़कती हैं। रोमांस के मामले में उन्हें कोरिया का शाहरुख भी कहा जाता है।
Song Joong Ki
सॉन्ग जोंग की कई फेमस कोरियन ड्रामा में काम कर चुके हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है।
गोंग यू
इन्हें अब तक के सबसे खूबसूरत कोरियाई एक्टर्स में से एक माना जाता है। गार्जियन: द लोनली एंड ग्रेट गॉड और गोब्लिन जैसे फेमस ड्रामा से इन्होंने अपनी खास पहचान कायम की है।
जी चांग वूक
जी चांग वूक भी सबसे फेमस कोरियन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। जी चांग ने स्माइल अगेन और हीलर जैसे ड्रामा में काम कर चुके हैं।
किम सू ह्यून
दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले फेमस एक्टर्स की लिस्ट में किम सू ह्यून का नाम भी शामिल है। एक्टर ड्रीम हाई जैसे फेमस ड्रामा में काम कर चुके हैं।
पार्क सियो जून
Park Seo Joon कोरिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। इंडिया में भी लोग इनकी शानदार एक्टिंग के फैन हैं।
किम सीन हो किम सीन हो ने साल 2017 में एक्टिंग की शुरूआत की थी। इनकी फैन फॉलोइंग इंटरनेशनल लेवल पर है।
इनमें से आपका फेवरेट स्टार कौन सा है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com