'हमारे बीच दोस्ती नहीं है, बेटी के लिए साथ हैं' अवंतिका मलिक ने इमरान खान संग तलाक को कहा मौत जैसा...डिप्रेशन की हो चुकी हैं शिकार

Imran Khan Wife Avantika Malik on Divorce: हाल ही में इमरान खान की एक्स वाइफ अवंतिका मलिक ने तलाक को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे बेटी के खातिर दोनों आज भी एक-दूसरे से बातचीत करते है, लेकिन अब उनके बीच दोस्ती जैसा भी रिश्ता बाकी नहीं है। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-04, 13:41 IST
Imran Khan Wife Avantika Malik on Divorce

Imran Khan Wife Avantika Malik Reaction on Divorce: एक्टर इमरान खान की एक्स वाइफ अवंतिका मलिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने तलाक को लेकर बात की। अवंतिका मलिक ने कहा कि वो अलग होने के बाद भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान का उनकी पत्नी अवंतिका से तलाक हो चुका है। दोनों ने साल 2019 में आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला किया था। अवंतिका ने सालों बाद अब अपने तलाक पर रिएक्ट किया है।

अवंतिका ने बताया कि उन्होंने कैसे क्लीनिकल डिप्रेशन का दर्द झेला। एक वक्त ऐसा भी आया, जब उन्हें अकेलापन मौत जैसा लगने लगा था। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी इमरान से बात तो होती है, लेकिन उन दोनों में दोस्ती जैसा भी रिश्ता नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि वो केवल अपनी बेटी के लिए ही साथ आते हैं।

रिश्ते को दिया पूरा 100 प्रतिशत

Gave 100 percent to the relationship

अवंतिका ने हाल ही में नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा, "हम दोनों ने ही इस रिश्ते में अपना 100 प्रतिशत दिया। हमने साथ में बहुत ही अच्छा वक्त भी गुजारा। मैं जानती हूं कि हमने ईमानदारी और मेहनत के साथ इस रिश्ते को निभाया था। इस सब के बाद भी हमें अलग रहने में ही सुकून मिला। इसके बाद रिश्ता उस मोड़ पर आ गया, जब हमारे बीच तालमेल ही नहीं रहा और हमें खुद को ही चुनना पड़ा। हम दोनों बात भले ही करते हैं, लेकिन अब हम दोस्त भी नहीं है।"

बेटी के लिए रहेंगे साथ

अवंतिका ने आगे कहा, "मेरे और इमरान के बीच ये हमेशा से ही क्लीयर था कि जब भी बात हमारी बेटी इमारा की होगी, हम दोनों ही मिलकर अपनी पूरी कोशिश करेंगे। इस मामले में हमें साथ रहना था। हमारी हमेशा यही कोशिश थी कि हमारी बेटी को उसके माता-पिता मिले। वह हम दोनों के ही साथ बराबर समय बिताती है। शायद वो जानती है कि उसने किसी को नहीं खोया। उसके अपने आज भी उसके साथ हैं।"

बेटी से दूर रखीं तलाक की बातें

Kept the talk of divorce away from daughter

अवंतिका ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपनी बेटी से वकील और तलाक जैसी बातें दूर रखीं। अवंतिका ने आगे कहा, "मुझे डर लगता था कि मैं खुद को संभाल नहीं पाऊंगी। अकेले रहना मौत जैसा था। मैं बहुत डरी थी। मुझे लगता था मैं मर जाऊंगी। मैं क्लीनिकल डिप्रेशन का शिकार हो गई थी।"

यह भी देखें-जानिए किस वजह से Imran Khan को छोड़नी पड़ी थी इंडस्ट्री, खुद किया खुलासा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP