जानिए किस वजह से Imran Khan को छोड़नी पड़ी थी इंडस्ट्री, खुद किया खुलासा

इमरान खान काफी लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर है। अब एक्टर ने इसके पीछे की वजह बताई हैं।

 

imran khan actor

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। उनकी कई फिल्में सुपरहिट भी साबित हुई हैं। हालांकि वह लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब है। उनकी इस दौरान ना तो किसी इवेंट में देखा गया है ना ही किसी फिल्म में। ऐसे में उनके फैंस उनसे जुड़ी सभी बातें जानना चाहते थे। अब एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं।

इमरान खान ने क्यों छोड़ा इंडस्ट्री

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेंटल हेल्थ स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की हैं। फिल्म कट्टी बट्टी साल 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म कट्टी बट्टी के बाद से ही एक्टर ने इंडस्ट्री में पीछे मुड़कर नहीं देखा है। वही अब एक्टर ने अपनी स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की है।

इमरान खान ने किया खुलासा

imran khan role

कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि इमरान खान की फिल्में फ्लॉप हो रही थी। इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया। हालांकि ऐसा नहीं है उन्होंने कहा कि- मैं अंदर से टूटा हुआ महसूस कर रहा था। मुझे चीजें समझ नहीं आ रही थी। पिछले 7 साल से में काफी ज्यादा परेशान था। सात सालों से हफ्ते में चार बार एक थेरेपिस्ट के पास जा रहा हूं।

इसे जरूर पढ़ें:अरेस्‍ट हुए इमरान खान, जानें उनकी लव स्टोरी से जुड़े किस्से

कहां रहते हैं इमरान खान

इमरान खान पहले पाली हिल इलाके के एक लैविश बंगले में रहते थे वहीं अब की बात करें तो वह बांद्रा के एक अपार्टमेंट में रहते हैं। अब वह पहले की तरह ना तो सोचते हैं और ना ही पहले की तरह उनका लाइफस्टाइल है। इन सात सालों में उनकी लाइफ पूरे तरीके से बदल गई हैं।

इसे जरूर पढ़ें:निजी जिंदगी में परेशान रही हैं ज़ीनत अमान, जानिए उनके जर्नलिस्ट से मॉडल और फिर एक्ट्रेस बनने की कहानी

इमरान खान का करियर

बता दें कि इमरान खान ने करियर की शुरुआत 'जाने तू या जाने ना' नाम की फिल्म से किया था। इसके बाद एक्टर ने लक, किडनैप, आई हेट लव स्टोरीज़ और ब्रेक जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि इन फिल्मों ने बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं किया। ऐसे में उनके फ्लॉप फिल्मों के बाद उनके फैंस को लगा कि फिल्मे फ्लॉप होने के कारण उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP