Rakhi Sawant: चाहे बिग बॉस का घर हो या कोई इवेंट, राखी सावंत जहां भी जाती हैं सारी लाइमलाइट लूट लेती हैं। कुछ लोग इसी वजह से राखी को ट्रोल भी करते हैं। बहरहाल, राखी ने बिना किसी गॉड फॉदर के लोगों के दिल में खास जगह बनाई, जो अपने आप में बड़ी बात है। हाल ही में राखी ने हरजिंदगी को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर वो दूसरे सितारों से अलग क्यों हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।
राखी सावंत क्यों हैं बोल्ड? (Why Rakhi Sawant is Famous)
- राखी सावंत इंटरव्यू में बात करते हुए कहती हैं, "मुझे बड़े-बड़े कलाकारों का बहुत स्पॉर्ट मिला। मैंने हमेशा काम मांगा है, चाहे पैसा मिले या ना मिले। मैंने अपनी खास जगह बनाने के लिए छोटे कपड़े पहनने का स्टाइल फॉलो किया, मगर मैंने कभी भी शॉर्ट कट नहीं लिया।"
- राखी कहती हैं, "मैं शुरुआत से ही बिंदास बोलती हूं और यूनिक फैशन फॉलो करती हूं। इसी वजह से आज भी कई लोग मुझे फॉलो करते हैं और मुझे देखकर सामने आकर बेबाकी से अपनी बात रख पाते हैं।" (राखी सावंत की लव लाइफ और स्ट्रगल लाइफ)
राखी सावंत के पेरेंट्स के बारे में जानें (Rakhi Sawant Family)
View this post on Instagram
राखी सावंत के पिता पुलिस ऑफिसर थे और मां अस्पताल में आया का काम करती थीं। राखी ने अपना घर छोड़ा और खुद के पैरों पर खड़े होने का फैसला लिया। आज राखी सावंत को उनके अंदाज के लिए ही हर कोई पहचानता है।
नेपोटिज्म पर राखी सावंत ने क्या कहा
आजकल बॉलीवुड की जब-जब बात होती है, तब-तब नेपोटिज्म शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। इस बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म हैं। एक कलाकार का बच्चा बड़े होकर कलाकार ही बनेगा। लोगों के डर से स्टार्स अपने बच्चों को जन्म देना बंद नहीं कर सकते हैं।" (ये सेलेब्स कर चुके हैं नेपोटिज्म पर खुलकर बात)
इसे भी पढ़ेंःRakhi Sawant का हर तरफ उड़ाया जाता है मजाक, क्या एक्ट्रेस की ऐसी हालत के लिए बॉलीवुड है जिम्मेदार?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों