1997 में Agnichakra फिल्म से राखी सावंत ने अपने करियर की शुरूआत की थी। मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली राखी जिनका नाम पहले नीरू भेड़ा था, लेकिन फिल्मों में काम करने की चाहत की वजह से उन्होंने अपना नाम भी बदल दिया था।
15 से 16 साल की उम्र में बॉडी सर्जरी करवाई ताकी उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिले। लेकिन इतना सब कुछ करना भी एक्ट्रेस के करियर के लिए सही साबित नहीं हो सका।
आज तक आप लोगों ने राखी को मस्ती मजाक करते सड़कों पर देखा होगा। सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड स्टार तक, हर कोई राखी का मजाक उड़ाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, राखी ने अपना करियर बनाने के लिए कितनी मेहनत की?
आइटम गर्ल का धब्बा
राखी पहली बार फिल्म 1997 में गोविंदा के साथ Agnichakra में नजर आई थी। इतने बड़े एक्टर के साथ फिल्म में काम करने के बाद भी राखी का करियर कुछ खास नहीं बन पाया।
1997 से 2003 तक राखी को कुछ ढंग का काम नहीं मिल रहा था। उन्हें बॉलीवुड की तरफ से बस कम बजट वाली फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के ऑफर मिलते थे।
राखी को साल 2003 में पहली बार किसी ढंग की फिल्म में काम मिला, लेकिन ये भी बस एक आईटम सॉन्ग ही था। फिल्म चुरा लिया है तुमने (Chura Liya Hai Tumne) में उन्हें एक आइटम सॉन्ग करने का मौका मिला। मोहब्बत है मिर्ची (Mohabbat Hai Mirchi) गाने को लोगों ने खूब पसंद तो किया।
लेकिन इस गाने ने उनके करियर पर एक आइटम गर्ल का धब्बा भी लगा दिया। क्योंकि इसके बाद राखी को आइटम सॉन्ग के लिए ही ऑफर दिया जाने लगा।
साल 2005 आते आते उन्हें एक एल्बम सॉन्ग करने का मौका मिला। जिसका नाम था परदेसिया। ये गाना आज भी लोगों को पसंद है और इसी गाने से राखी का नाम फेमस हुआ था।
इसके बाद राखी साल 2008 में आइटम सॉन्ग , देखता है तू क्या में नजर आई थी। राखी की इमेज आज लोगों के सामने जैसी भी बन गई है, लेकिन क्या इसके लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। (राखी सांवत के पति आखिरकार आए सामने)
क्या इन कारणों की वजह से राखी की इमेज खराब हुई?
आज राखी को न कोई इज्जत देता है और ना कोई एक्टर डायरेक्टर उन्हें भाव देता है। लेकिन उनके करियर की बर्बादी तब से शुरू हुई थी, जब कैमरे के सामने मीका सिंह ने उन्हें लिप किस कर दिया था। 11 जून, 2006 को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में मिका ने अपनी बर्थडे पार्टी के दौरान ऐसी हरकत की थी।
इसके बाद तो मानो हर कोई राखी को खराब नजरों से देखने लगा। लोगों के दिमाग में राखी की खराब इमेज बन गई। तब राखी ने मीका पर केस तो किया , लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ। क्योंकि हमारा समाज कभी भी अगर किसी लड़की के साथ गलत होता है, तो सबसे पहले लड़की के करेक्टर को ही गलत मानता है।(राखी सावंत के खूबसूरत बेडरूम का वीडियो)
इसे भी पढ़ें-इन फिल्मों के Clash ने मचाया था Bollywood में बवाल
जब राखी बनी स्वयंवर शोका हिस्सा
इसके बाद राखी की जिंदगी का दूसरा डाउनफॉल तब आया, जब पैसों के लिए राखी ने साल 2009 में स्वयंवर शो में हिस्सा लिया। राखी को फिल्मों में काम करने का ऑफर नहीं मिल रहा था, वह पैसों के लिए बस कोई भी काम करने को तैयार थी।
इस शो ने राखी को और ज्यादा बदनाम कर दिया। शो के जरिए राखी ने NRI लड़के इलेश पारुंजवाला से सगाई की थी। लेकिन शो खत्म होते ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। इस रिश्ते के खत्म होने के बाद राखी का नाम अभिषेक अवस्थी के साथ जुड़ा। दरअसल स्वयंवर से पहले ही अभिषेक राखी के बॉयफ्रेंड थे।
राखी और अभिषेक 3 साल तक एक दूसरे के साथ रिश्ते में रहे, लेकिन एक दिन राखी को पता चला कि अभिषेक उन्हें धोखा दे रहे हैं, तो राखी ने अभिषेक से ब्रेकअप कर लिया था।
लेकिन साल 2011 को वेलेंटाइन डे के दिन अभिषेक का प्यार एक बार फिर से जागा और वो उनके घर फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुँच गये। अभिषेक उन्हें मनाने के लिए मीडिया के साथ पहुंचे थे। लेकिन यहां राखी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने कैमरे के सामने ही अभिषेक को थप्पड़ जड़ दिया।
इस थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और हर तरफ राखी की बदनामी शुरू हो गई।
इसे भी पढ़ें- आलीशान घर से लेकर लग्जरी कार कलेक्शन तक, जानें राखी सावंत की नेट वर्थ
क्यों खुद का मजाक बनाती है राखी?
ऐसा लगता है मानो लाइफ में इतने ड्रामे झेलने के बाद और काम ना मिलने की वजह से राखी ने खुद को मजबूत बनाने के लिए खुद का ही मजाक बनाना शुरू कर दिया।
अगर सीधे तरीके से उन्हें काम नहीं मिलेगा तो क्यों ना दूसरे तरीके से पैसा कमाया जाए। इसके बाद तो मानो राखी ने अपनी पुरी लाइफ को एक ड्रामा ही बना दिया।
उटपटांग हरकतें और लोगों को एंटरटेन करके उन्होंने पैसा कमाने के बारे में सोचा और आज इसी फैसले की वजह से राखी आज पैसा कमा पाती हैं।
अगर राखी सीधे तरीके से पैसे कमाने की सोचती , तो शायद आज वो इंडस्ट्री से गायब हो गई होती। क्योंकि बॉलीवुड तो वैसे भी आउट साइडर्स को मौका नहीं देता।
राखी का अफेयर
राखी का अपने पूरे करियर में कई लड़कों के साथ नाम जुड़ा, लेकिन आज तक उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिल पाया। अभिषेक से ब्रेकप के बाद राखी का नाम साल 2018 में यू ट्यूबर दीपक कलाल के साथ जुड़ा था, फिर दीपक कलाल से नाम अलग होने के बाद राखी का नाम रितेश के साथ जुड़ा। राखी ने कहा कि उनकी रितेश से शादी साल 2019 में हो चुकी है, लेकिन रितेश ने उन्हें धोखा दिया।
रितेश पहले से ही शादी शुदा थे। साल 2021 में रितेश से दूरी बना ली और दोनों अलग हो गए। जिसके बाद अब राखी का नाम आदिल के साथ जुड़ा। लेकिन आदिल के साथ भी राखी का रिश्ता नहीं चल पाया और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
इतनी परेशानियों के बाद भी आज राखी अकेली है, लेकिन राखी को आप एक स्ट्रॉंग महिला समझ सकते हैं। लाइफ में इतनी प्रॉब्लम होने के बाद भी , वो हमेशा खुश नजर आती है और लोगों से हंस कर मिलती है। अगर राखी के सिवा कोई और महिला होती, तो शायद वह पूरी तरह से टूट चुकी होती।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों