herzindagi
know about rakhi sawant marriage and struggle

आदिल ने राखी के साथ नहीं किया वलिमा, जानें लव लाइफ से लेकर स्ट्रगल तक की कहानी

Rakhi Sawant: राखी कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन हैं। राखी प्यार में अनलकी क्यों हैं? उनके आदिल के साथ रिश्ते में दरार क्यों आई? इन सभी चीजों के जबाव जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2023-09-20, 09:24 IST

राखी सांवत बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि राखी यानी कॉन्ट्रोवर्सी। राखी को एंटरटेनमेंट क्वीन भी कहा जाता है। हाल ही में, राखी सांवत अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। आदिल खान दुर्रानी के साथ राखी का शादीशुदा रिश्ता सही नहीं चल रहा है। 

हरजिंदगी की टीम ने राखी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया है। जहां राखी ने अपने जीवन के सारे राज खोले हैं। बात राखी की लव-लाइफ की हो या स्ट्रगल की, राखी ने बड़े बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया है। चलिए जानते हैं राखी कैसे बनीं बॉलीवुड की ट्रेंडिंग एक्ट्रेस?

राखी सावंत पर क्यों लगाए जाते हैं आरोप?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

अक्सर लोग राखी की लाइफ और निर्णयों पर आरोप लगाते हैं। राखी के जीवन पर तरह-तरह के कमेंट करते हैं, इस पर हमने राखी से पूछा कि उन्हें उन पर लगाए गए आरोप सुनकर कैसा महसूस होता है? इस पर राखी ने कहा कि उनका जीवन आसान नहीं है। उनकी लाइफ एक आग के कुंए की तरह है, जिसमें वह जल रही हैं, मर रही हैं। जिंदगी के लिए चिख-चिल्ला रही हैं, ताकि कोई उन्हें बचा लें। 

राखी ने नेपोटिज्म पर कही ये बात

राखी ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों को बहुत सपोर्ट मिला। राखी ने कहा कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म नहीं है। स्टार के बच्चे स्टार ही बनेंगे, तो यह नेपोटिज्म कैसे।

राखी की खूबसूरती का राज

हमनें राखी सावंत से उनकी खूबसूरती का राज पूछा, उन्होंने बताया कि वह मशरूम की सब्जी, परांठे, सूप और रोटे खाती हैं। वह कोई साधारण नहीं बल्कि लाख रूपये वाले मशरूम खाती हैं। बॉलीवुड से उन्होंने जो कमाया है, वह अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए खर्च करती हैं।

यह विडियो भी देखें

क्या राखी बिग बॉस 17 का हिस्सा होंगी?

राखी हमेशा से ही बिग बॉस का हिस्सा रही हैं। जब भी इस शो में एंटरटेनमेंट का तड़का कम हो जाता है, तब राखी सांवत की एंट्री हो जाती है। राखी इस शो में कंटेस्टेंट से लेकर वाइल्ड कार्ड एंट्री भी ले चुकी हैं। अभी उन्हें नहीं पता कि वह बिग बॉस 17 का हिस्सा होंगी या नहीं। राखी ने आगे बताया कि बिग बॉस में पत्थर जाते हैं और कोहिनूर निकलकर आते हैं। बिग बॉस ने राखी को फेम दिया है। जेनिफर लोपेज और मैडोना कोमिलाकर राखी सांवत बनी हैं। इडिंया में जब तक राखी सांवत जिंदा है, इन सभी लोगों की जरूरत नहीं है। 

राखी प्यार में क्यों है अनलकी?

राखी ने बताया कि वह जब से पैदा हुई हैं, तब से वह खुश नहीं हैं। राखी ने कभी खुशी के पल नहीं देखें। वह हमेशा से ही पैसे और नाम कमाने के पीछे भागती रहीं। उन्होंने कभी प्यार पर ध्यान नहीं दिया। लोगों ने उनके प्यार का फायदा उठाया। हमेशा उनकी कामयाबी का इस्तेमाल किया है। 

इसे भी पढ़ें: Rakhi Sawant का हर तरफ उड़ाया जाता है मजाक, क्या एक्ट्रेस की ऐसी हालत के लिए बॉलीवुड है जिम्मेदार?

राखी ने बॉलीवुड में कैसे बनाई अपनी पहचान?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

चाहे राखी पर कितने भी सवाल उठाए जाएं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। राखी की मां हॉस्पिटल में आया थीं। वहीं, उनके पिता हवलदार थे। राखी का परिवार बेहद गरीब था। राखी ने पढ़ाई भी नहीं की है। राखी ने खुद अपने दम पर मीडिया में अपनी जगह बनाई है। राखी ने अपनी एक ऐसी जगह बनाई, जहां आजतक लोग उन्हें फॉलो करते हैं। 

राखी ने बताया कि उन्हें लोगों से खुद काम मांगा। उन्होंने केवल काम की मांग की, पैसों की भी नहीं। राखी ने बताया कि शुरुआत में लोग उन्हें काम के बदले पैसे नहीं देते हैं। राखी के पास पैसे नहीं है। उन्होंने पैसे कमाए ही नहीं। इसके बावजूद भी लोग उन्हें जानते हैं।

बॉलीवुड में हाई सोसाइटी में जाकर लॉबी बना लो या लोगों की चम्मचागिरी करो, लोगों के पेग बनाकर उनके पीछे घूमते रहेों। राखी ने अपने बोलने के दम से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई।

 इसे भी पढ़ें: Rakhi Sawant के पति आदिल दुर्रानी हुए गिरफ्तार, लगाया मारपीट का आरोप

क्यों राखी और आदिल के रिश्ते में आई दरार?

राखी के बेबाकपन से उन्हें फायदा और नुकसान दोनों हुए। राखी ने बताया कि जिस इंसान से  उन्होंने शादी की यानी उनके पति आदिल खान ने उनके बड़बोलेपन, कॉन्ट्रोवर्सी , आजादी का पूरा फायदा उठाया है। उनके पति ने उनके लोगों को राखी के खिलाफ कर दिया है। राखी का कोई नहीं है। वह अकेली हैं। 

जब हमनें उनसे पूछा कि वह आदिल के साथ खुश नजर आती थीं। इस पर राखी ने बताया कि वह सिर्फ कैमरे के सामने खुश होती थीं। जिस दिन वह अपने एक्सप्रेशन द्वारा पैप्स को यह बताती थी कि वह खुश नहीं है, तब आदिल उन्हें मारते थे।

लोग कहते हैं तुम राखी सांवत हो, तुम्हें कौन मार सकता है? हां मैं राखी सांवत हैं, लेकिन एक पत्नी भी हूं।  मैंने अपना घर बचाने की बेहद कोशिश की। मैंने आवाज तब उठाई, जब मुझे पता चला कि आदिल मेरा मर्डर करने वाला हैं। आदिल ने मीडिया के सामने मेरे बारे में न जाने कितनी बुरी बातें कहीं। भला कौन पति अपनी पत्नी के लिए ऐसा कहता है। 

इस कारण से आदिल ने नहीं किया राखी से वलिमा

राखी सांवत ने बताया कि आदिल ने उनके साथ वलिमा नहीं किया है। इसका कारण आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। राखी ने आदिल के मैसेज पढ़े हैं, जिनमें उन्होंने कहा है कि राखी सिर्फ एक जरिया है, जिससे वब रियलिटी शोज में जाएंहे। बॉलीवुड में एंट्री लेंगे। वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लोन लेकर भारत छोड़कर बाहर चले जाएंगे। दुबई बस जाएंगे।

क्या राखी ने इस्लाम कूबल किया है?

राखी ने आदिल दुर्रानी से शादी की है, जो की एक मुस्लमान हैं। ऐसे में जनता का सवाल है कि क्या राखी ने इस्लाम कबूल किया है? हां राखी ने इस्लाम कबूल किया है। हाल ही में वह मक्का मदीना भी गई थीं। आजकल वह हिजाब पहनें भी नजर आ रही हैं। 

 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।