इस फिल्म के रिलीज होते ही ऋतिक रोशन को मिले थे 30 हजार प्रपोजल

ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन को पहले ही फिल्म के बाद 30 हजार शादी के प्रपोजल मिले थे। आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-04-19, 15:00 IST
hrithik debut bollywood film

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को दुनिया भर में ग्रीक गॉड के नाम से जाना जाता है। वह एक ऐसे एक्टर हैं जिनके करोड़ों फैंस हैं। लड़कियां उन पर आज भी मर मिटने के लिए तैयार रहती हैं। एक्टर भी अपने फैंस को एक्टिंग के जरिए इंप्रेस करते रहते हैं। हाल ही में आई उनके फिल्म फाइटर भी लोगों को खूब पसंद आई। आज हम ऋतिक रोशन से जुड़े उस किस्से के बारे में जानेंगे जिसके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो।

30 हजार मिले थे शादी के प्रपोजल

वैसे तो एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र से ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कर दी थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया तो वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए। ऋतिक रोशन पहले ऐसे एक्टर है जिन्हें पहली फिल्म के बाद ही 10 या बीस नहीं बल्कि 30,000 से ज्यादा शादी के प्रपोजल मिले थे। जी हां अपनी डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है के बाद उन्हें 30,000 से ज्यादा शादी के प्रपोजल मिले थे।

ऋतिक रोशन की फीमेल फैंस का दिल उस वक्त टूट गया था, जब उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सुजैन खान से शादी कर ली थी, हालांकि साल 2014 में रितिक और सूजन अलग हो गए।

यह भी पढ़ें-आलिया भट्ट के फैन हैं तो ओटीटी पर जरूर देखें उनकी ये फिल्में

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इन फिल्मों में आए थे नजर

आपको बता दें कि साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म आशा में ऋतिक ने फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी। इसके बाद 12 साल की उम्र में 1986 में फिल्म भगवान दादा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे। तब से लेकर आज तक ऋतिक ने इंडस्ट्री पर अपनी धाक जमा रखी है। क्रृष, धूम 2, जोधा अकबर, अग्निपथ, कृष 3, मिशन कश्मीर, जिंदगी मिलेगी ना दोबारा ,सुपर 30, वार, विक्रम वेधा, जैसी कई हिट फिल्मों में वह नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें-आमिर खान की रिजेक्ट की हुई इन फिल्मों ने शाहरुख और सलमान को बनाया स्टार

आपको ऋतिक रोशन की कौन सी मूवी सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP