आमिर खान की रिजेक्ट की हुई इन फिल्मों ने शाहरुख और सलमान को बनाया स्टार

बॉलीवुड में खान तिगड़ी यानी आमिर, शाहरुख और सलमान की अलग ही फैन फॉलोइंग है। आमिर की रिजेक्ट की हुई कई फिल्में शाहरुख और सलमान के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुईं।

aamir khan rejected films

बॉलीवुड में खान तिगड़ी यानी आमिर, शाहरुख और सलमान की अलग ही फैन फॉलोइंग है। ये तीनों इंडस्ट्री पर सालों से राज कर रहे हैं और आज के वक्त में भी कहीं ज्यादा पॉपुलर हैं। हाल ही में अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में इन तीनों को साथ देखकर फैंस ने तो दिल ही थाम लिया। ये और बात है कि शाहरुख और सलमान के मुकाबले, आमिर का फैन बेस थोड़ा कम है। बात अगर किंग खान और भाईजान की करें तो इन दोनों के चाहने वाले बहुत ज्यादा हैं और यही कारण है कि अगर इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं भी करती हैं, तब भी इनके फैन बेस में कोई कमी नहीं आती है। इन तीनों ने बॉक्स ऑफिस पर कई धमाकेदार फिल्में दी हैं, तो कई फ्लॉप फिल्में भी इनके नाम हैं।

क्या आप जानते हैं कि भले ही आमिर खान की फैन फॉलोइंग आज सलमान और शाहरुख से कम हो, पर इन दोनों को स्टार बनाने में आमिर खान की रिजेक्ट की हुई फिल्मों का अहम रोल है। जी हां, आमिर की रिजेक्ट की हुई कई फिल्में शाहरुख और सलमान के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुईं। चलिए बताते हैं कौन-सी थी ये फिल्में।

डर

srk and sunny deol film dar

डर फिल्म शाहरुख खान के करियर के लिए काफी अच्छी साबित हुई। इस फिल्म में शाहरुख ने जिस तरह से नेगेटिव कैरेक्टर निभाया, वह लोगों को आज भी याद है। लेकिन क्या आपको पता है कि यह फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी लेकिन आमिर अपने करियर की शुरुआत में नेगेटिव रोल नहीं करना चाहते थे और रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस फिल्म को मना कर दिया और यह फिल्म शाहरुख की झोली में जा गिरी।

हम आपके हैं कौन

hum aapke hai kaun offered to aamir khan

हम आपके हैं कौन 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी। उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी और इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। हालांकि, पहले सलमान भी यह फिल्म करने को तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में सलमान ने इस फिल्म के लिए हां कहा और फिर जो हुआ, वो तो इतिहास है।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

ddlj song shoot story

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने शाहरुख खान को रोमांस का बादशाह बनाया, लेकिन यह फिल्म कई एक्टर्स के मना करने के बाद शाहरुख की झोली में आई थी। आमिर खान, सैफ अली खान समेत कई एक्टर्स ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था और उसके बाद शाहरुख को राज का किरदार मिला।

बजरंगी भाईजान

salman khan film bajrangi bhaijaan

सलमान खान ने 2015 में इस फिल्म से कमबैक किया था। इससे पहले उनकी कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी। लेकिन कबीर खान और आमिर खान के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बनी और फिल्म सलमान खान को मिल गई।

यह भी पढ़ें- अंबानी प्री-वेडिंग पार्टी में शाहरुख खान ने स्टेज पर राम चरण को कहा इडली-वड़ा, जानें कैसा रहा फैंस का रिएक्शन

यह भी पढ़ें- गदर और जवान की रिलीज के बीच चर्चा में आई शाहरुख खान-सनी देओल की दुश्मनी, जानें क्या था कारण?

आपको शाहरुख, सलमान और आमिर में कौन ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP