कानून के खिलाफ जाकर गुरमीत चौधरी ने की थी देबिना बनर्जी संग शादी, मंदिर में छुपकर क्यों लिए थे फेरे?

टीवी शो ‘रामायण’ में देबिना बनर्जी ने सीता माता और गुरमीत ने राम का किरदार निभाया था। साथ में काम करते हुए दोनों एक-दूसरे पर दिल हार बैठे थे। बहुत कम लोग ये जानते हैं कि इन दोनों ने कानून के खिलाफ जाकर शादी की थी। आइए जानें गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की शादी से जुड़ा किस्सा...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-26, 15:49 IST
gurmeet choudhary had married debina bonnerjee against the law

टीवी शो ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी ने इस शो से बहुत पॉपुलेरिटी हासिल की। गुरमीत चौधरी बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग और मेहनत के दम पर अपनी पहचान कायम की। श्रीराम के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया था। वहीं इस शो में देबिना बनर्जी ने सीता माता का किरदार निभाया था। साथ में काम करते हुए दोनों एक-दूसरे पर दिल हार बैठे थे।

बहुत कम लोग ये जानते हैं किदेबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरीने कानून के खिलाफ जाकर शादी की थी। आइए जानें गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की शादी से जुड़ा किस्सा...

मंदिर में की थी सीक्रेट वेडिंग

देबिना और गुरमीत ने मुंबई के एक मंदिर में सीक्रेट वेडिंग की थी। उस दौरान गुरमीत केवल 19 साल के थे। गुरमीत ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने देबिना से शादी की थी, तब वो केवल 19 साल के थे। तब उन्हें कानूनी तौर पर शादी का अधिकार नहीं था।

शिव मंदिर में की थी शादी

इंटरव्यू में गुरमीत ने बताया, 'हमने मुंबई के एक शिव मंदिर में अपने 3-4 दोस्तों के सामने शादी की थी। हम दोनों ने अपनी शादी को अपने घर वालों से भी छुपाकर रखा था। जब हमें ‘रामायण’ सीरियल से पहचान मिली, तब हमने सभी को अपनी शादी के बारे में बताया।'

पेट्रोल के भी नहीं थे पैसे

गुरमीत ने आगे बताया, 'मैं जब 19 साल का था, मैंने तभी शादी कर ली थी। उस वक्त देबिना साउथ मूवीज में काम कर रही थी। जिस वक्त वो बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम कर रही थी, तब मेरे पास बस एक स्प्लेंडर बाइक हुआ करती थी और मेरे पास उसमें पेट्रोल डालने के भी पैसे नहीं थे। जब वो बड़े स्टार्स के साथ काम करने लगी, तब मुझे डर लगता था कि यार कहीं इसे और कोई ना पटा ले।'

देबिना को किया प्रपोज

अपनी शादी के दिनों को याद करते हुए गुरमीत ने बताया, 'मैंने एक दिन देबिना से कह दिया कि चलो शादी करते हैं और वो मान गई, लेकिन उसने कहा अभी किसी को बताएंगे नहीं। फिर मैंने भी उससे कहा ठीक है मैं तैयारी करता हूं तुम आओ। इसके बाद क्या था वो सच में मेरी बताई हुई जगह पर आ गई। उसे लगा था कि ये सब मजाक है, लेकिन मैंने ठान लिया था। हमने उसी दिन मंदिर में शादी कर ली।'

यह भी देखें- गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की तरह ये सेलिब्रिटी कपल भी कर चुके हैं दो बार शादी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram



HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP