Why Did Not Govinda Marry Neelam Kothari: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों काफी लाइमलाइट लूट रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अब तक कई रियलिटी शोज में एक साथ नजर आ चुके हैं। गोविंदा के शादी से पहले कई अफेयर्स रहे हैं। एक वक्त ऐसा भी था, जब उनका नाम नीलम कोठारी से जुड़ा था। दोनों ने साथ में काम किया। इस दौरान गोविंदा को नीलम से प्यार हो गया। फैंस ने इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते थे।
एक्टर ने खुलासा किया है कि नीलम से शादी करने के लिए उन्होंने सुनीता से सगाई तक तोड़ दी थी। उन्होंने एक्ट्रेस के साथ शादी के ख्वाब भी बुनने शुरू कर दिए थे। इन सभी बातों का खुलासा एक्टर ने खुद किया था। आइए जानें, आखिर कैसे नीलम से अलग होकर गोविंदा ने सुनीता से शादी की?
यह भी देखें- शादी से पहले सुनीता को फूटी आँख नहीं सुहाते थे गोविंदा, ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
'स्टारडस्ट' को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था, "मैं जब काम में बहुत ज्यादा बिजी था, तो इसका असर मेरे और सुनीता के रिश्ते पर पड़ने लगा था। उसमें बदलाव आने लगे थे। वह काफी इनसिक्योर रहने लगी थी। वह मुझे परेशान करने लगी और इससे मैं अपना आपा खो बैठता था। हम दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे। ऐसे ही एक दिन उसने झगड़े में नीलम को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था कि मेरा गुस्सा तो सातवें आसमान में पहुंच गया।"
गोविंदा ने आगे बताया, "गुस्से में ऐसे ही एक दिन मैंने रिश्ता तोड़ दिया। मैंने सुनीता से कह दिया था कि मुझे छोड़ दो। मैंने तो उससे अपनी सगाई भी तोड़ दी थी।" गोविंदा ने आगे बताया कि उस झगड़े के बाद सुनीता ने उन्हें फिर से फोन करके शादी के मनाया। एक्टर ने कहा, अगर उस दिन सुनीता उन्हें फोन ना करतीं, तो आज उनकी शादी नीलम कोठारी से हो जाती। गोविंदा ने कबूल किया कि उन्होंने नीलम के साथ गलत बर्ताव किया था, जिसका उन्हें बहुत पछतावा है।
यह विडियो भी देखें
गोविंदा ने नीलम को लेकर आगे बताया, "नीलम इसके बारे में कुछ भी नहीं जानती थी। उसे तो 1 साल बाद जाकर पता लगा सबकुछ। गलती मेरी थी, पर मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं एक हिट जोड़ी को बेकार नहीं करना चाहता था। ईमानदारी से बताऊं, तो मैंने प्रोफेशनल चीजों के लिए नीलम के साथ अपने पर्सनल रिलेशन्स का फायदा उठाया। मैंने उसके साथ बुरा बर्ताव तक किया। मुझे उसे बता देना चाहिए था कि मैं शादीशुदा हूं।"
यह भी देखें- Love Story : 20 साल बाद फिर से साथ दिखे गोविंदा और नीलम कोठारी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:IMDb/Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।