herzindagi
 plus fashion inspired by neelam kothari in hindi

50 साल की उम्र में आप भी चुन सकती हैं नीलम कोठारी की तरह स्टाइलिश आउटफिट्स

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपनी उम्र को ध्यान में रखकर ही आउटफिट की स्टाइलिंग करनी चाहिए ताकि आप खूबसूरत नजर आ सकें।
Editorial
Updated:- 2023-01-05, 12:59 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं और इसके लिए हम रोजाना तरह-तरह के फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। वहीं ज्यादातर हम फैशन ट्रेंड को जानने के लिए कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के सोशल मीडिया भी देखना पसंद करते हैं।

बात अगर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की करें तो नीलम कोठारी आए दिन अपने सोशल मीडिया पर एक से एक स्टाइलिश लुक में तस्वीरें शेयर करना पसंद करती हैं। अगर आप भी 50 साल की उम्र में नीलम कोठारी की तरह दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं नीलम कोठारी के कुछ बेमिसाल लुक्स, जिसे आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट।

 

प्लीटेड स्कर्ट में नीलम कोठारी 

neelam kothari wearing pleated skirt

यह आउटफिट डिजाइनर ऋषि और सौजीत ने डिजाइन की है। लुक को आकर्षक बनाने के लिए केप को भी स्टाइल किया गया है। ऐसी मिलती-जुलती ऑउटफिट आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (मैरून कलर सूट डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसे आउटफिट को आप हल्दी या मेहंदी के फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। बालों के लिए आप मेसी लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही ज्वेलरी के लिए केवल हैवी इयररिंग्स को भी कैरी कर सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें : लोहड़ी के फंक्शन में पहनेंगी ऐसे स्टाइलिश आउटफिट्स तो दिखेंगी लाजवाब

गाउन में नीलम कोठारी 

neelam kothari wearing gown

ऐसा बॉडीकॉन गाउन आपके बॉडी स्ट्रक्चर को लंबा दिखने में मदद करेगा। बता दें कि यह गाउन डिजाइनर बबीता मलकानी द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन आपको इस तरह का मिलता-जुलता गाउन करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : ऐसे ऑउटफिट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप हेयर स्टाइल के लिए कोई मेसी लुक ही चुनें। साथ ही ज्वेलरी के लिए मीडियम साइज के ड्राप इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें : देखने में बेहद सोबर लगते हैं अनारकली सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस, डे फंक्शन के लिए कर सकती हैं ट्राई

शरारा सूट में नीलम कोठारी 

neelam kothari wearing sharara suit

यह आउटफिट डिजाइनर मयूर गिरोत्रा द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इससे मिलती-जुलती ऑउटफिट आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (पटियाला सूट स्टाइलिंग टिप्स)

HZ Tip : बता दें कि इस तरह के आउटफिट के साथ आप कलरफुल स्टोन वाले हैवी इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बनाकर उसे ताजे गजरे की मदद से सजा सकती हैं।

 

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये 50 प्लस के लिए नीलम कोठारी के ये बेहतरीन लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

 

Image Courtesy : Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।