Hina Khan Rocky Jaiswal Wedding: हिना खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 4 जून को हिना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी कर ली है। दोनों ने रजिस्टर मैरिज की है। इन दिनों रॉकी और हिना की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। हिना का ब्राइडल लुक भी फैंस को काफी पसंद आया था। शादी के बाद अब उनकी ईद की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की हैं। उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद से ही इंटरनेट पर बहस छिड़ चुकी है। कुछ फैंस का मानना है कि हिना शादी के बाद भी अपने ही घर पर रह रही हैं। हिना शादी के बाद ससुराल नहीं गई हैं। आइए जानें, आखिर क्या है पूरा मामला...
हिना खान की ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें हुई वायरल
शादी के तुरंत बाद हिना अपने काम पर फिर से लौट चुकी हैं। हाल ही में उन्हें एक इवेंट में देखा गया था। हिना ने इस इवेंट में पैप्स से बात करते हुए, यह भी कहा था कि उनकी हाल ही में शादी हुई है और वह इसके बाद, सीधे इस इवेंट में शामिल हो गई हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके लिए काम ज्यादा जरूरी है। हिना ने अब ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने ही घर में नजर आ रही हैं। इससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि हिना शादी के बाद भी अपने ही घर पर रह रही हैं।
घर का बैकग्राउंड देखकर फैंस ने लगाया अंदाजा
हिना ने ईद की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एक्ट्रेस के पुराने घर का ही बैकग्राउंड नजर आ रहा है। इसी घर में हिना शादी से पहले भी रहा करती थीं। हिना ने अपने डायनिंग टेबल के पास फोटोज क्लिक की हैं, जो पहले भी उनके बैकग्राउंड में नजर आ चुका है। एक फोटो में हिना ने अपने हाथों की मेहंदी दिखाई है, जिसमें उनके बैकग्राउंड में बेडरूम की झलक नजर आ रही है।
कैंसर का इलाज करवा रही हैं हिना खान
View this post on Instagram
बता दें कि हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं। इस वक्त उनका इलाज जारी है। उनके इलाज के दौरान उनके पति रॉकी ने उनका पूरा साथ दिया। इन दोनों की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी।
यह भी देखें-एक्टिंग नहीं इस प्रोफेशन में करियर बनाना चाहती थीं हिना खान,आज हैं टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों