कहते हैं कि जिंदगी के सफर में अगर सच्चा हमसफर मिल जाए, तो मुश्किल रास्ते भी आसान लगते हैं। हिना खान-रॉकी जायसवाल की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है। कल ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं और इनकी ड्रीमी वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हिना खान पिछले लंबे वक्त से कैंसर से जंग लड़ रही हैं और इस जंग में रॉकी ने कैसे एक सच्चे हमसफर की तरह हर कदम पर उनका साथ निभाया है, इसका जिक्र वह अक्सर करती रहती हैं। आज के वक्त में जब प्यार के मायने जरा उलझ गए है...इश्क-मोहब्बत जैसे पाक एहसास ने भी कहीं न कहीं प्रैक्टिकल ताम-झाम और दिखावे का जामा ओढ़ लिया हैं...ऐसे में हिना और रॉकी फैंस को सालों से कपल गोल्स दे रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे एक सच्चा हमसफर आपकी पूरी दुनिया बन सकता है...कैसे एक सही पार्टनर आपकी सारी मुश्किलों का हल बन सकता है। वो आजकल ट्रेंडिंग है न..पसंदीदा मर्द और पसंदीदा औरत वाली बातें...इन दोनों ने उन्हें सच कर दिखाया है। हिना और रॉकी कैसे फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं, चलिए बताते हैं।
View this post on Instagram
हिना खान पिछले लंबे वक्त से कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं और इस सफर में रॉकी ने उनका पूरा साथ दिया है। हिना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी रॉकी को उनके सपोर्ट के लिए थैंक्स बोला था और जब वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में रॉकी के संग बतौर गेस्ट नजर आई थीं, तब भी उन्होंने बताया था कि कैसे रॉकी ने उस मुश्किल वक्त में उनका साथ निभाया था। रॉकी ने हिना के संग अपने बाल शेव किए, सर्जरी के बाद उनके स्कार को देखते थे कि वो ठीक हुए हैं या नहीं...उन्हें हर पल ये एहसास दिलवाते थे कि वह कितनी खूबसूरत हैं और इस मुश्किल वक्त में वो उनके साथ है।
View this post on Instagram
हिना खान-रॉकी जायसवाल दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं और इसे लेकर भी दोनों को कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। लेकिन, इन दोनों ने सारी ट्रोलिंग और नेगेटिविटी का मुंहतोड़ जवाब दिया और अपने 13 साल के इस रिश्ते को शादी का नाम दे दिया।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- हाथों में कमल, पैरों के तलवों में मंडला आर्ट... जानिए किसने लगाई एक्ट्रेस हिना खान को ब्राइडल मेहंदी
View this post on Instagram
हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी और यहीं उनकी मुलाकात रॉकी से हुई थी। रॉकी ने कई टीवी शोज में पर्दे के पीछे काम किया है। वह एक प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन हैं।
यह भी पढ़ें- हिना खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
आपको हिना खान-रॉकी जायसवाल की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Hina Khan
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।