वो मुस्लिम हसीनाएं जिन्होंने हिन्दू एक्टर्स से की शादी

सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं, उन्होंने भी एक हिन्दू परिवार में शादी की। उनके पति आदित्य पंचोली का भी फिल्मों में काफी नाम रहा है।

 

actress who married hindu actors
actress who married hindu actors

शाहरुख़ खान, सैफ अली खान के अलावा ऐसे और भी कई मुस्लिम स्टार्स हैं जिन्होंने हिन्दू धर्म में शादी की है। लेकिन बॉलीवुड में एसी कई एक्ट्रेस भी हैं, जिन्होंने मुस्लिम होते हुए भी हिन्दू एक्टर्स से शादी रचाई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती हैं सुजैन खान, जिन्होंने साल 2000 में रितिक रोशन से शादी की थी।

सूजेन, फेमस बॉलीवुड स्टार संजय खान और जरीन खान की बेटी हैं। सुजैन भले ही फिल्मों से दूर रही हैं, लेकिन वो मीडिया में अपने स्टाइल और फैशन को लेकर काफी लाइमलाइट में रहती हैं।

फिलहाल इस कपल ने तलाक ले लिया है और दोनों किसी और को डेट कर रहे हैं। रिपोर्टस की मानें तो सुजैन खान अभी टीवी एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं।

नादिरा जहीर (नादिरा बब्बर)

nadira babbar muslim actress who married hindu actors

जानी मानी एक्ट्रेस नादिरा जहीर मुस्लिम होते हुए भी एक हिन्दू परिवार में शादी करके खुश हैं, नादिरा ने बॉलीवूड के फेमस एक्टर राज बब्बर को केवल 5 महीने तक डेट करने के बाद ही शादी कर ली थी। उस टाइम राज बब्बर नादिरा के स्टूडेंट थे।

क्यूंकि नादिरा तब एक ड्रामा स्कूल में टीचर थी। नादिरा को आपने जय हो, घायल वन्स अगेन जैसी कई फिल्मों में देखा होगा। (शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग फिल्म)

इसे भी पढ़ें-इन फिल्मों के Clash ने मचाया था Bollywood में बवाल

सोहा अली खान

soha ali khan muslim actress who married hindu actor

सैफ अली खान की बहन को भी आप इस लिस्ट में ले सकते हैं, सैफ की बहन सोहा अली खान ने मुस्लिम होते हुए भी 2015 में एक्टर कुणाल खेमू से शादी की। उनकी एक प्यारी बेटी भी है। सोहा अली खान ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी टॉप फिल्मों में, इमरान हाशमी के साथ आई फिल्म तुम मिले, और रंग दे बसंती काफी फेमस रही थी।

इसे भी पढ़ें-Rakhi Sawant का हर तरफ उड़ाया जाता है मजाक, क्या एक्ट्रेस की ऐसी हालत के लिए बॉलीवुड है जिम्मेदार?

मुमताज जहां बेगम देहलवी

mumtaz muslim actress who married hindu actor

इसके साथ ही ब्लेक एण्ड वाइट जमाने की फिल्म मुगल ए आजम, तो आप सभी ने देखी भी होगी और ये फिल्म उस टाइम की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में थी। लेकिन इस फिल्म में नजर आई एक्ट्रेस भी एक मुस्लिम थी। मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था और उनकी शादी फेमस बॉलीवुड सिंगर किशोर कुमार से हुई थी। किशोर कुमार वही हैं जिनके गानों पर आज भी लोग झूमते हैं।

इसी तरह बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हिंदू परिवार में शादी की है।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Insta

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP