herzindagi
alka yagnik five evergreen songs

Alka Yagnik के इन 5 गानों ने रिलीज के बाद मचा दी थी धूम

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अल्का यागनिक अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास अवसर पर आप भी उनके इन खास गानों को सुनना ना भूलें।  
Editorial
Updated:- 2024-03-20, 15:15 IST

90 के दौर की सबसे लोकप्रिय सिंगर अल्का यागनिक आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। आज वह अपना 59वां जन्मदिन मना रही हैं। बेहद कम उम्र से अपनी खास अवाज के जरिए उन्होंने लोगों के दिल पर खास जगह बनाई हैं। अल्का ने रोमांटिक से लेकर हर तरह के गानों में आवाज दी हैं। उनके खास अवसर पर आप भी कुछ खास गाने जरूर सुनें।

टिप टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Paani) 

raveena tandon hit song

इस खास गाने को उदित नारायण, अलका याग्निक, तनिष्क बागची और विजू शाह ने गाया है। टिप टिप बरसा पानी अपने जमाने का सबसे बेहतरीन गाना है। बारिश की बूदों पर बना इस गाने की लोकप्रियता अब भी कम नहीं हुई हैं।

मेरा दिल भी कितना पागल है (Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai)

साजन फिल्म का गाना मेरा दिल भी कितना पागल है अगर आपने नहीं सुना है तो इस गाने को एक बार जरूर सुनें। अलका याग्निक और कुमार शानू द्वारा गाया गया यह सबसे लोकप्रिय और रोमांटिक गानों में से एक है।

अगर तुम साथ हो (Agar Tum Saath Ho)

इस गाने को अब भी काफी ज्यादा सुना जाता है। इस गाने को भी मशहूर सिंगर अल्का यागनिक ने आवाज दी हैं। सैड सांग की बात करें तो उस लिस्ट में इस गाने की काफी अधिक लोकप्रियता है। यह गाना रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म तमाशा का है।

बोले चूड़ियां बोले कंगना (Bole Chudiyan)

कभी खुशी कभी गम यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म में करीना कपूर खान ने 'पू' का किरदार निभाकर सभी के दिल में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। इस गाने में भी अल्का यागनिक ने आवाज दी हैं।

इसे भी पढ़ें: अलका याग्निक की पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई दिलचस्प बातें

चुरा के दिल मेरा (Chura Ke Dil Mera)

1994 में रिलीज हुई फिल्म मै खिलाडी तू अनाडी में शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की कैस्टी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इसी फिल्म का गाना चुरा के दिल मेरा काफी वायरल हुआ था। अल्का यागनिक ने इस गाने को काफी बखूबी से गाया था।

इसे भी पढ़ें: रवीना नहीं ये एक्ट्रेस करने वाली थीं टिप-टिप बरसा पानी, किस्मत से मिली थी मूवी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

Image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।