बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट को मिल चुका है सलमान खान की मूवी में काम करने का मौका

सलमान खान का बिग बॉस का शो सुर्खियों से भरा हुआ रहता है। आज सलमान खान का बर्थडे है, तो आज हम आपको भाई जान की फिल्म में जिन लोगों को  काम करने का मौका मिला है उसके बारे में बताएंगे।

 
top bigg boss contestants ()

बिग बॉस छोटे पर्दे का मशहूर शो है, जिसे सालों से सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं। लोग इस शो को सलमान के कारण देखते हैं तो वहीं बहुत से लोग मनोरंजन के लिए। वर्तमान कंटेस्टेंट के अलावा शो के एक्स कंटेस्टेंट काफी मशहूर हैं। सलमान खान के इस शो में ऐसे कई कंटेस्टेंट हैं, जिनकी किस्मत शो के बाद सलमान खान की वजह से चमकती है। बिग बॉस के घर में ऐसे कई कंटेस्टेंट आए हैं, जो भले ही शो नहीं जीते, लेकिन उन्हें शो के बाद सलमान की फिल्मों में काम करने का मौका मिला और वे बड़े पर्दे पर अपनी हुनर दिखा पाए हैं। चलिए बिना देर किए जान लेते हैं उन कंटेस्टेंट के बारे में...

अश्मित पटेल (जय हो-2014)

bigg boss contestants who got cast in salman khan movie

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल बिग बॉस के सीजन 4 में आए थे। जिसके बाद अश्मित को सलमान खान की मूवी जय हो जो कि 2014 में आई थी उसमें नजर आए थे। जय हो में अश्मित सलमान के दोस्त का रोल प्ले किया था।

सना खान (जय हो-2014)

bigg boss contestants work with salman khan

सना खान बॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रिटी हैं। सना खान ने बिग बॉस के सीजन 6 में आई थी। इस सीजन में सना खान सलमान की चहेती थी, शो के अलावा सना को सलमान के साथ उनकी फिल्म में काम करने का मौका मिला था। सना खान जय हो में नजर आ चुकीं हैं।

इसे भी पढ़ें: विक्की जैन अंकिता लोखंडे से पहले किस टीवी एक्ट्रेस को कर रहे थे डेट? जानें

अरमान कोहली (प्रेम रतन धन पायो-2015)

bigg boss contestants cast with salman khan

एक्टर अरमान कोहली को भला कौन नहीं जानता। बिग बॉस के सीजन 7 में अपनी गेम और माइंड से जनता और घरवालों को प्रभावित किया था। बिग बॉस के अलावा अरमान सलमान की सुपरहिट फिल्म प्रेम रतन धन पायो में काम कर चुके हैं, फिल्म में अरमान निगेटिव रोल प्ले किए थे।

नोरा फतेही (भारत 2019)

bigg boss contestants cast in salman khan movie

नोरा फतेही को किसी प्रकार के परिचय या इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 9 में नजर आ चुकीं हैं। बिग बॉस में कंटेस्टेंट के अलावा नोरा फतेहीसलमान खान की फिल्म भारत में सुनील ग्रोवर की पत्नी के किरदार में नजर आईं थी।

शहनाज गिल (किसी का भाई किसी की जान-2023)

top bigg boss contestants

बिग बॉस के सीजन 13 में अपनी बातों से लोगों का मनोरंजन करने वाली और सलमान की फेवरेट कंटेस्टेंट में से एक शहनाज गिल को सलमान के साथ काम करने का मौका मिल ही गया। शहनाज सलमान की इस साल आई फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आ चुकीं हैं।

इसे भी पढ़ें: जनवरी में रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार फिल्में, पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं आप

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram (5-Things about)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP