विक्की जैन इन दिनों बिग बॉस के घर में नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों को उनको गेम अच्छा लग रहा है, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें विक्की का अंकिता के साथ व्यवहार अच्छा नहीं लगता है। बिग बॉस के साथ-साथ विक्की की पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी भी सोशल मीडिया पर छाई रहती है। बता दें कि विक्की जैन अंकिता ने पहले भी एक टीवी एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
क्या विक्की जैन ने किया है टिया बाजपेई को डेट?
बहुत कम लोग जानते हैं कि 'मणिकर्णिका' शो की एक्ट्रेस विक्की को डेट कर चुकी है। टिया बाजपेई टीवी एक्ट्रेस और गायिका हैं, जिन्हें विक्की जैन अंकिता लोखंडे से प्यार डेट कर चुके हैं। टिया ने हॉन्टेड 3डी, लंका, 1920: एविल रिटर्न्स, देसी कट्टे और बांके की क्रेजी बारात जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
इसे भी पढ़ेंःWho is Vicky Jain: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हैं करोड़ों के मालिक, जानें उनके बारे में
विक्की जैन और टिया बाजपेई का रिश्ता
विक्की बॉक्स क्रिकेट लीग के मालिक हैं। ऐसे में वो कई सितारों को जानते हैं। टीया और विक्की की दोस्ती की शुरुआत भी ऐसे ही हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच की दोस्ती गहरी होती गई। हालांकि, कुछ कारणों की वजह से विक्की और टीना अलग हुए और बिजनेसमैन में अंकिता लोखंडे से शादी की।
एक साथ पार्टी करते थे विक्की और टिया
इंटरनेट पर पार्टीज की ढेर सारी ऐसी फोटोज मौजूद हैं, जिनमें विक्की और टिया एक साथ नजर आ रहे हैं। यहां तक की विक्की के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी टीया उनके साथ बिल्कुल आगे खड़ी दिखाई दे रही हैं।
इसे भी पढ़ेंःBigg Boss 17: क्या विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे पर की हाथ उठाने की कोशिश? जानिए पूरा मामला
इन दिनों विक्की बिग बॉस के गेम की वजह से चर्चा में रहते हैं और उन्हें 149 हजार लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों