हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल खूबसूरत और घने नजर आए और इसके लिए हम कई तरह के महंगे ट्रीटमेंट का सहारा भी लेते हैं। बदलते लाइफस्टाइल में बालों को सही तरीके से पोषण मिल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
वहीं गर्मी और चिपचिपाहट भरे मौसम में हम बालों को कसकर बांध लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कई तरह के नुकसान भी होते हैं?
अगर नहीं तो आइये जानते हैं बालों की कसकर छोटी बनाने से इन्हें किस तरह का नुकसान होता है। साथ ही, बताएंगे बालों की देखभाल करने के आसान टिप्स-
वैसे तो बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन बालों की कसकर छोटी बनाने से स्कैल्प से बाल खिच जाते हैं। इसी वजह से जड़ से कमजोर होकर यह टूटने लगते हैं। बालों की देखभाल सही तरह से करने से आप इनका झड़ना भी रोक पाएंगे। वहीं कोशिश करें लूज ही बालों को बांधें और टाइट बांधने से बचाव करें।
इसे भी पढ़ें: लीव इन कंडीशनर लगाने का भी होता है सही तरीका, जानें यहां
बालों को कसकर बांध लेने से बाल खिच जाते हैं, जिससे आपके सिर में दर्द हो सकता है। इसके अलावा स्कैल्प से बाल खिच जाने से मानसिक तनाव यानी स्ट्रेस भी हो सकता है। अगर आप टाइट बाल बांधते हैं तो इन्हें लूज करने पर आपको जरूर रिलैक्स महसूस होता ही होगा।
इसे भी पढ़ें: बालों में हेयर बटर लगाते समय भूल से भी ना करें ये गलतियां
कसकर बालों की चोटी बनाने से बाल खिचने लगते हैं और इस वजह से ये मजबूत नहीं रहते हैं। बालों के इस तरह बंध जाने से हेयर टेक्सचर में भी बदलाव आने लगता है और बाल पतले होने लगते हैं। इसके अलावा दोमुंहे बाल भी बढ़ सकते हैं। इन्हें सही तरह से पोषण देने से भी यह मजबूत और घने रहेंगे।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको त्वचा की देखभाल करने के लिए टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।