herzindagi
Common Mistakes while using hair butter ()

बालों में हेयर बटर लगाते समय भूल से भी ना करें ये गलतियां

हेयर बटर रूखे बालों को गहराई से नमी व पोषण प्रदान करता है। लेकिन जब आप इसे अपने बालों पर अप्लाई कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2024-08-03, 13:27 IST

अपने बालों की केयर और उसे स्टाइल करने के लिए हम सभी कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। मार्केट में भी कई तरह के प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं, जो बालों के लिए काफी अच्छे माने गए हैं। इन्हीं में से एक है हेयर बटर। इसके बारे में लोग कम ही जानते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में हेयर बटर काफी पॉपुलर हुए हैं। इनसे मिलने वाले फायदों के कारण ही अब अधिकतर लोग इन्हें अपनी हेयर किट में शामिल करना पसंद करते हैं।

हेयर बटर आपके बालों को सन प्रोटेक्शन देने के साथ-साथ रूखेपन की समस्या को भी दूर करते हैं। इसमें मौजूद नेचुरल ऑयल्स बालों को हाइड्रेट करने के साथ-साथ फ्रिज को कम करने में भी मददगार है। चूंकि हेयर बटर सिर्फ बालों को शाइनी ही नहीं बनाते हैं, बल्कि जड़ों को पोषण देकर डैमेज को रिपेयर करने में भी मदद करते हैं। इसलिए, इन्हें हेयर केयर रूटीन में शामिल करना अच्छा विचार है। हालांकि, यह देखने में आता है कि अधिकतर लोग हेयर बटर का इस्तेमाल करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण उन्हें इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हेयर बटर का इस्तेमाल करते समय की जाने वाली कुछ कॉमन मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं-

गंदे बालों पर हेयर बटर लगाना

human hand holding jar moisturizing cream

यह हेयर बटर को इस्तेमाल करते समय की जाने वाली एक कॉमन मिसटेक है। अक्सर लोग अपने गंदे व बिना धुले बालों पर ही हेयर बटर का इस्तेमाल करने लग जाते हैं। ऐसा करने से आपको हेयर बटर का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है, क्योंकि यह प्रोडक्ट बालों में गहराई से नहीं जा पाता है। इतना ही नहीं, इससे गंदगी और तेल भी फंस सकता है, जिससे आपको रूखी और जलन की शिकायत हो सकती है।

गीले बालों पर हेयर बटर लगाना

यह विडियो भी देखें

कई बार लोग हेयर वॉश तो करते हैं लेकिन गीले बालों पर सीधे ही हेयर बटर लगा लेते हैं। हालांकि, यह भी हेयर बटर को इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं है। जब आप इसे गीले बालों पर अप्लाई करती हैं तो इससे यह थोड़ा डायलूट हो सकता है, जिससे इसकी प्रभावशीलता कम हो सकती है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि आप हेयर बटर का इस्तेमाल नम या सूखे बालों पर ही करें।

इसे जरूर पढ़ें -  इन तीन तरीकों से लगाएं हेयर बटर, मिलेंगे सॉफ्ट-सॉफ्ट हेयर

गलत हेयर बटर का इस्तेमाल करना

जिस तरह आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदते हैं, ठीक उसी तरह आपको अपने बालों के टाइप को ध्यान में रखकर ही हेयर बटर चुनना चाहिए। हालांकि, अधिकतर लोग इसमें गलती कर बैठते हैं, जिससे आपको कोई लाभ नहीं मिलता है। कभी-कभी तो इससे बालों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। उदाहरण के लिए, मोटे और कर्ली बालों को हैवी बटर की आवश्यकता हो सकती है, जबकि पतले बालों को लाइट फॉर्मूलेशन से लाभ होता है।

इसे जरूर पढ़ें -  Skin Care Tips: त्वचा के निखार के लिए एक्सपर्ट के बताए गए घरेलू नुस्खों को करें ट्राई

स्कैल्प पर हेयर बटर लगाना

blue background brushes face body massage

अमूमन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है और वे हेयर बटर को सीधे अपनी स्कैल्प पर लगाने लगते हैं। जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। आपको शायद पता ना हो, लेकिन हेयर बटर आमतौर पर बालों के स्ट्रैंड के लिए होता है, स्कैल्प के लिए नहीं। इसे स्कैल्प पर लगाने से पोर्स क्लॉग हो सकते हैं, जिससे आपको स्कैल्प एक्ने से लेकर अन्य कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।