चेहरे पर ब्यूटी ट्रीटमेंट हम सभी को करवाना पसंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे हमारी स्किन साफ रहती है। पार्लर जाते हैं तो कुछ लोग फेशियल करवाते हैं। वहीं कुछ लोग क्लीनअप करवाना पसंद करते हैं। लेकिन इन ट्रीटमेंट को करवाने से पहले जरूरी है कि आप कुछ बातों का खास ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। साथ ही, आपको किसी तरह के ट्रीटमेंट करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
क्लीनअप करवाने के तुरंत बाद न करें मेकअप
अगर आपको कहीं बाहर जाना है। लेकिन उससे पहले आप चेहरे पर क्लीनअप करा रहे हैं, तो इसके लिए 1 या 2 दिन का एक्स्ट्रा समय लेकर चले। ऐसे में आपको तुरंत मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे आपकी स्किन पर कोई दिक्कत भी नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि क्लीनअप करवाने के बाद त्वचा के पोर्स ओपन हो जाते हैं। ऐसे में मेकअप स्किन को खराब कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ समय के लिए स्किन को बिना मेकअप के छोड़ दें।
धूप में निकलने से बचे
आप क्लीअप के बाद त्वचा तेज धूप में जानें से बचे। सीधे धूप में निकलने से सनबर्न, रेडनेस और पिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है। यदि निकलना जरूरी है कि आप एसपीएफ वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इससे सीधे आपकी त्वचा पर धूप की किरणे नहीं पड़ेगी। साथ ही, आपके चेहरे पर जलन भी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें: मेकअप के कारण निकल गए हैं चेहरे पर पिंपल्स तो इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल
चेहरे को बार-बार न छुएं
हमारे हाथों में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं जो चेहरे को छूने से त्वचा पर ट्रांसफर हो सकते हैं। क्लीनअप के बाद त्वचा साफ हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप आप अपने चेहरे को कम छूएं। इससे आपके चेहरे पर दाने या दाग धब्बे नहीं होंगे। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी।
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है कि आप अपने चेहरे को साफ रख पाएंगी। साथ ही, आपके चेहरे पर पिंपल्स या अन्य समस्याएं नहीं होगी। साथ ही, क्लीनअप के बाद आपकी त्वचा साफ हो जाएगी। आप चाहें तो आप एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें: ये 2 चीजें कर सकती हैं चेहरे पर पिंपल्स के दाग-धब्बे कम , एक्सपर्ट से जानें
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों