बदलते मौसम की वजह से हमारी पूरी बॉडी में ड्राइनेस होने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारा हाइड्रेशन लेवल कम होने लगता है। ऐसे में हम कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, ताकि स्क्रीन पर ड्राइनेस की वजह से सफेद दाग धब्बे नजर ना आए। लेकिन बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का असर कुछ ही समय के लिए रहता है। इसके बाद स्किन फिर दोबारा ड्राई होने लगती है। ऐसे ही हमारे लिप्स है जो मौसम के बदलने की वजह से ड्राई होने लगते हैं।
ड्राई की वजह से कई बार हम इन्हें अपने हाथ से नोचते हैं, जिससे वहां पर जख्म हो जाते हैं। लेकिन आपको अपने अगर होठों को सही रखना है, तो एक्सपर्ट के बताई इन बातों का रखें ध्यान। साथ ही, कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें, जिससे आपके होठों में नमी बनी रहे डॉक्टर आंचल जो की एक फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि आप किस तरीके से अपने फटे होठों को सही रख सकते हैं।
कलर्ड लिप बाम का इस्तेमाल न करें
अक्सर हम लिप्स को पिंक दिखाने के लिए कलर्ड लिप बाम को खरीदते हैं। बाजार में कई सारे ऐसे कलर आते हैं, जो हमारे होठों में नमी को छोड़ते हैं। लेकिन उसके साथ-साथ फ्रेगरेंस भी देते हैं। इस तरीके के लिए बम हमारे होंठों के लिए अच्छे नहीं होते हैं। आप कोशिश करें कि इनका इस्तेमाल न करें। इसकी जगह पर आप अपने लिप्स पर ग्लिसरीन या मलाई लगा सकते हैं। ये नेचुरल होती है। इसलिए होंठों पर लगाई जा सकती है।
लिप्स पर ना लगाएं टूथपेस्ट या पिपरमेंट
लिप्स को ज्यादा ड्राई देखने की वजह से हम कुछ भी इस्तेमाल कर लेते है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, इसकी वजह से आपकी स्किन और ज्यादा खराब हो जाएगी। खासकर आपको अपने लिप्स पर टूथपेस्ट और पिपरमेंट का इस्तेमाल नहीं करना। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके होठों पर जलन हो सकती है और होठों पर जख्म बना सकता है। इससे बेहतर है कि आप अपने होठों के लिए घर पर ही लिप बाम को बनाएं और इसका इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: Bleach Unwanted Upper Lip Hair: होठों के ऊपर अनचाहे बालों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये प्रभावी घरेलू उपाय
होठों को ना करें लिक
जब भी हमारे होंठ ड्राई या फिर फटे होते हैं तो हमारी जीभ और हमारे हाथ होठों पर जरूर जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम सोचते हैं कि हम इनमें से डेड स्किन को निकाल सके। लेकिन इसकी वजह से होठों पर जख्म बन जाते हैं और वह जलन करते हैं। कोशिश करें कि अपने होठों को कम से कम छुए साथ ही, कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें, जिससे होंठ मुलायम रहें।
इसे भी पढ़ें: Lipstick Apply Tips: पतले होठों को मोटा बनाने के लिए इन तरीकों से लगाएं लिपस्टिक
होठों का हेल्दी रहना भी बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे की रोनक तभी बढ़ती है जब आपकी स्किन हेल्दी रहती है। ऐसे में जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की राय पर खास ध्यान दें, ताकि आपकी स्किन पर किसी तरह की कोई समस्या न आए। साथ ही, आपको ज्यादा बाहर की चीजों को इस्तेमाल करने की जरूरत न पड़े। लेकिन इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है तभी आप अपने होंठ अच्छे और मुलायम रख सकते हैं। अगर आपके लिप्स पर किसी तरह की एलर्जी या फिर जख्म हो गया तो इसके लिए एक्सपोर्ट साल भी लेना जरूरी है।
नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों