इन चार तरीकों से बालों में लगाएं नीम का तेल और डैंड्रफ को कहें बाय-बाय

अगर आप डैंड्रफ के कारण परेशान हैं तो ऐसे में नीम के तेल को आपको अलग-अलग तरीकों से अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए।

neem oil for dandruff

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हम सभी ने कभी ना कभी किया ही है। डैंड्रफ के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि एक बार डैंड्रफ होने के बाद हम कई अलग-अलग तरीके अपनाने लगते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के एंटी-डैंड्रफ हेयर प्रोडक्ट मिलते हैं। हम सभी आंख मूंदकर इन प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं और हजारों रुपये यूं ही खर्च कर देते हैं।

जबकि नेचुरल तरीके से भी डैंड्रफ की समस्या को दूर किया जा सकता है। नीम का तेल डैंड्रफ के लिए काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, इसके एंटीफंगल और मॉइश्चराइजिंग गुण डैंड्रफ को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे कई तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों में नीम का तेल लगा सकते हैं और डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं-

नीम के तेल और एलोवेरा का करें इस्तेमाल

close up woman with dandruff

डैंड्रफ को दूर करने के लिए नीम के तेल के साथ एलोवेरा (एलोवेरा जेल टिप्स)को मिक्स करके बालों में लगाया जा सकता है। एलोवेरा बालों को पोषण और मजबूती देने के साथ-साथ डैंड्रफ को भी कम करता है। साथ ही साथ, इससे हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें - त्वचा को ब्राइट बनाने के लिए इस तरह करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

आवश्यक सामग्री-

  • दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • नीम के तेल की कुछ बूंदे

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल निकालें।
  • अब इसमें नीम के तेल की कुछ बूंदे मिलाएं।
  • इसके बाद बालों पर इस मास्क को लगाएं और करीबन आधा घंटा रहने दें।
  • फिर एक माइल्ड शैम्पू से बालों को धोएं।

नीम का तेल और नारियल तेल का करें इस्तेमाल

डैंड्रफ को दूर करने के लिए नीम के तेल और नारियल तेल (नारियल तेल टिप्स) को मिक्स करके अप्लाई किया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक बड़ा चम्मच नारियल तेल
  • एक चम्मच नीम का तेल

इसे जरूर पढ़ें - Shahnaz Husain Tips: झुर्रियों को कम करने के लिए नारियल तेल की लें मदद

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले नीम के तेल और नारियल तेल को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें।
  • अब आप इस मिश्रण को अपनी स्कैल्प पर लगाएं और धीरे से मालिश करें।
  • इसे करीबन 45 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।
  • अंत में एक माइल्ड शैम्पू की मदद से हेयर वॉश करें।

नीम का तेल और नींबू के रस का इस्तेमाल

जहां एक ओर नीम का तेल फंगल इंफेक्शन से लड़ता है, वहीं नींबू का रस डैंड्रफ को दूर करने में मददगार है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक नींबू का रस
  • एक चम्मच नीम का तेल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले नीम के तेल को ताजा निचोड़े हुए नींबू के रस के साथ मिक्स करें।
  • आप दोनों को बराबर मात्रा में लें।
  • अब इस मिश्रण को अपनी स्कैल्प पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, बालों को शैम्पू कर लें।

नीम का तेल और दही का इस्तेमाल

top view bottles filled with oil surrounded by leaves

दही बालों को नरिश्ड करने के साथ-साथ सूदिंग इफेक्ट भी देती है। आप इसे नीम के तेल के साथ मिक्स करके लगाएं।

आवश्यक सामग्री-

  • दो बड़े चम्मच ताजा दही
  • एक चम्मच नीम का तेल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले नीम के तेल और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, बालों को शैम्पू से वॉश कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP