herzindagi
how to use hibiscus flower for healthy hair in hindi

हेल्दी बालों के लिए इस तरह करें गुड़हल के फूल का इस्तेमाल

हेल्दी बालों के लिए आपको सही देखभाल के साथ अपने हेयर केयर रूटीन में कुछ चीजों को शामिल करना चाहिए। इनमें से एक है गुड़हल का फूल। यह फूल बालों के लिए फायदेमंद है। 
Editorial
Updated:- 2023-04-25, 13:18 IST

हेल्दी बालों से आप क्या समझती हैं? ऐसे बाल जो टूटे नहीं, जल्दी सफेद न हो और मजबूत रहे, है ना? आप स्वस्थ बालों के लिए क्या करती हैं? आपके बाल हमेशा हेल्दी रहे इसके लिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन में गुड़हल के फूल को शामिल करना चाहिए। गुड़हल का फूल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके उपयोग से आपके बाल लंबे और सुंदर हो सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको हेल्दी बालों के लिए गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे।

बनाएं हेयर रिंस

how to make hibiscus flower hair rinseबालों के लिए आप गुड़हल के फूल से हेयर रिंस बना सकती हैं। यह हेयर रिंस आपके डल बालों में शाइन लाने का काम करेगा।

क्या चाहिए?

  • 1/4 कप सूखे गुड़हल फूल की पंखुड़ी
  • 1.5 कप पानी
  • 1 चम्मच ग्लिसरीन
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 5 बूंद लैवेंडर ऑयल

क्या करें?

  • 1.5 कप पानी में 1/4 कप सूखे गुड़हल फूल की पंखुड़ी को करीब 5 मिनट तक उबलने दें।
  • जब यह पानी ठंडा हो जाए तब इसमें एक चमच ग्लिसरीन,
  • एक चमच ऑलिव ऑयल और
  • पांच बूंद लैवेंडर ऑयल की डालें।
  • अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • आखिर में छलनी की मदद से इस पानी को छानकर एक साफ स्प्रे बोतल में भर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका गुड़हल के फूल से बना शाइनी बालों के लिए हेयर रिंस।

इसे भी पढ़ें:बालों के लिए गुड़हल के फूल का पानी और फायदे

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस रिंस को अपने बालों, जड़ों और एंड पर अच्छे से स्प्रे कर लें।
  • अब 1-2 मिनट के लिए सिर को मसाज दें।
  • बालों को शावर कैप से 1-2 घंटे के लिए कवर करें और आखिर में शैंपू से हेयर वॉश कर लें। (हेल्दी बालों के लिए टिप्स)
  • हफ्ते में 2-3 बार इस हेयर रिंस के उपयोग से आपके बालों में चमक आने लगेगी।

इसे भी पढ़ें:Long Hair: घने और लंबे बालों के लिए चमत्‍कारी है यह तेल

मजबूत बाल के लिए

how to use hibiscus for strong hairमजबूत बालों के लिए आपको महंगे शैंपू की जरूरत नहीं है। आप मास्क के इस्तेमाल से भी अपने बालों को स्ट्रॉन्ग बना सकती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल हमेशा मजबूत रहे तो आपको इसके लिए गुड़हल के फूल से मास्क का उपयोग करें। मास्क बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

क्या चाहिए?

  • 1 गुड़हल का फूल
  • 3-4 गुड़हल की पत्ती
  • 4 चम्मच दही

क्या करें?

  • सबसे पहले गुड़हल के फूल और पत्ते को अच्छे से धो लें।
  • अब इन दोनों चीजों को मिक्सी में पीस लें।
  • अब इस पेस्ट में दही मिलाएं।
  • इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका मजबूत बालों के लिए मास्क

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस मास्क को बालों और स्कैल्प में लगाएं।
  • मास्क को आधे से एक घंटे तक बालों में लगा रहने दें, ताकि यह अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाए।
  • बालों को शैंपू से धो लें। बाल धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
  • हफ्ते में दो बार इस मास्क के उपयोग से आपके बालों में शाइन आ जाएगी।

झड़ते बालों के लिए

how to use hibiscus flower for hair fall problemअगर आप चाहती हैं कि आपके बाल झड़े नहीं तो इसके लिए आपको गुड़हल के फूल के रस में प्यास का रस मिलाना होगा। अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लें। करीब 15-20 मिनट बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।