
सर्दी के मौसम में आपकी स्किन एक्सट्रा केयर चाहती हैं क्योंकि मौसम में ड्राईनेस के कारण स्किन की खूबसूरती कम होने लगती है और स्किन पर कई तरह की समस्याएं होने लगती है। लेकिन चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए आप कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट के इसतेमाल से लेकर कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल भी करती हैं। लेकिन क्या आप जानती है कि कुछ चीजों का इस्तेमाल सर्दी के मौसम में स्किन पर ना ही किया जाए तो बेहतर होता है। क्योंकि इन चीजों के इस्तेमाल से चेहरे की खूबसूरती बढ़ने की बजाय कम होने लगती है। इसलिए सर्दी के मौसम मे इन चीजों से दूरी बनाकर रखें। आइए ऐसी कुछ चीजों के बारे में जानें, जिसका इस्तेमाल सर्दी के मौसम में चेहरे पर नही करना चाहिए।
Read more: सर्दियों में करना है ग्लो तो करें इन नियमों का पालन, बता रहें हैं एक्सपर्ट

जैसे ही सर्दियां शुरू हो जाती है वैसे ही वैसलीन की डिबिया खुल जाती है। सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने के लिए हम वैसलीन का इस्तेमाल करते हैं। यह आम क्रीम और लोशन के मुकाबले काफी अच्छी होती है। लेकिन वैसलीन का इस्तेमाल सर्दी के मौसम मे चेहरे पर बिल्कुल ना करें आप वैसलीन का इस्तेमाल होंठों पर कर सकती है जो होंठों की सॉफ्टनेस को बनाए रखती है। जी हां स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए कुछ महिलाएं चेहरे पर वैसलीन लगा लेती हैं लेकिन इससे धूल के कण त्वचा से चिपक जाते है जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं। इसके अलावा वैसलीन के इस्तेमाल से त्वचा अवशोषण नहीं कर पाती, लेकिन इसमें मौजूद हाइड्रोकार्बन शरीर के अंदर आसानी से जाकर फैट सेल्स में जमा हो जाता है जो कि बेहद हानिकारक है।

खाने को स्वाद देने वाला नींबू आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाता है। जी हां विटामिन सी से भरपूर नींबू चेहरे और बालों की खूबसूरती को बढ़ाने में हेल्प करता है। बालों में ड्रैंडफ से लेकर चेहरे का एक्सट्रा ऑयल इसकी हेल्प से हटाया जा सकता है। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड और ब्लीचिंग प्रोपर्टी स्किन की ऑयल को दूर करके आपके चेहरे को बेहतर बनाते हैं। लेकिन सर्दियों पर चेहरे पर नींबू के इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी स्किन और बाल ड्राई हो सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
Read more: सर्दियों में चेहरे का निखार बनाए रखने के लिए ये घरेलू नुस्खे अपनाएं और ग्लोइंग स्किन पाएं

आलू न केवल आपकी पसंदीदा सब्जी है बल्कि आलू आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में भी बेहद असरदार है। महिलाएं आलू का इस्तेमाल अपने चेहरे के दाग-धब्बों और डार्क सर्कल को दूर करने के लिए करती हैं। जी हां आलू में मौजूद ब्लीचिंग और स्किन लाइटनिंग गुण आपके चेहरे के दाग-धब्बे खत्म करते है, लेकिन सर्दी के मौसम में आलू का इस्तेमाल अपने चेहरे के लिए बिल्कुल ना करें। क्योंकि सर्दियों में इसका इस्तेमाल करने से स्किन में ड्राईनेस बढ़ने लगती है।
सर्दियों में चेहरे पर इन चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। अगर आपके ब्यूटी रूटीन में भी ये सब चीजें शामिल हैं तो इन सर्दियों में इन चीजों को चेहरे पर इस्तेमाल करने से बचें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।