
आजकल के समय में नेल एक्सटेंशन को लेकर काफी क्रेजीनेस देखी जा रही है। हर कोई अपनों शादी, सगाई से लेकर बर्थडे पार्टी और शौक के लिए भी नेल आर्ट करवा रहा है। इसको कराने के बाद हमारे नाखून और हाथ दोनों बेहद खूबसूरत लगते हैं। ऐसे में आज नेल आर्ट फैशन और ग्रूमिंग का अहम हिस्सा बना गया है। मार्केट में कई तरह की नेल एक्सटेंशन हो रही है। जिसको आप अपनी चॉइस के अनुसार करवाकर हाथों को आकर्षक बना सकती हैं। आजकल तो नेल आर्ट के लिए अलग से पार्लर भी खुल गए हैं। हालांकि इसे करवाने में हमें अपनी अच्छी खासी जेब भी ढीली करनी पड़ती है, परंतु आपको बाजार में महंगे और सस्ते सब तरह के नेल एक्सटेंशन मिल जाएंगे। जिनको आप अपनी आमदनी के हिसाब से करवा सकती हैं।
वहीं नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद तो खूबसूरत लगते हैं, लेकिन यह सुंदरता बरकरार रखने के लिए हमें नेल आर्ट के बाद भी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। तब जाकर हम उनको ठीक ढंग और ज्यादा समय तक सही रख सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप नेल एक्सटेंशन को ज्यादा समय तक के लिए ठीक रख सकती हैं। इसके बारे में हमें ब्यूटी एक्सपर्ट छाया आनंद ने बताया है।

नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद अपने हाथों को पानी में डालने से बचें। दरअसल, ज्यादा देर तक पानी में डालने से ग्लू हटने के ज्यादा चांस रहते हैं। जिसके चलते आपके एक्सटेंशन जल्दी छूटने लगते हैं। ऐसे में ऐसे आप इससे बचने के लिए जब भी बर्तन, कपड़े या कोई चीज धोएं तो आप हाथ में ग्लव्स पहनें। ऐसा करने से आप नेल एक्सटेंशन का बचाव कर पाएंगी।
ये भी पढ़ें: White Colour Nail Art: हाथों के नाखूनों पर करवाएं व्हाइट कलर नेल आर्ट, देखें तस्वीरें
नेल एक्सटेंशन वाले नाखून ओरिजनल के मुकाबले थोड़े नाजुक होते हैं। ऐसे में आप नेल आर्ट करवाने के बाद किसी भी भारी चीज को उठाने से भी बचें। ज्यादा वजन वाली चीज उठाने से वो टूट सकते हैं।
इसके अलावा नेल आर्ट कराने के बाद आपको रोजाना हाथों पर किसी तेल या मॉइस्चराइजर से मालिश जरूर करनी चाहिए। इससे उनकी चमक बनी रहने के साथ वो ज्यादा दिनों तक टिके रहते हैं।
नेल एक्सटेंशन को यदि आप लंबे समय तक बनाएं रखना चाहते हैं तो आप अपने नाखून के टॉप पर किसी अच्छी क्वालिटी का जेल लगाएं। इससे भी नेल आर्ट जल्दी डैमेज नहीं होती है।
नेल आर्ट करवाने के बाद आपको किचन में आग का काम ज्यादा देर तक नहीं करना चाहिए। आग के काम को ज्यादा देर तक करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से एक्सटेंशन जल्दी हटने लगते हैं।
यदि आपने भी नेल एक्सटेंशन करवाएं हैं तो आपको ऊपर बताई गई इन जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। इनकी मदद से आप लंबे समय तक अपने नेल्स को सही रख सकती हैं।
ये भी पढ़ें: हर फंक्शन और पार्टी के लिए बेस्ट है ये नेल आर्ट के खूबसूरत डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

