मानसून आ गया है और मौसम में उतनी गर्मी नहीं रही जितनी गर्मी के मौसम में रहती है। अब तो मौसम सुहावना है और इस सुहावने मौसम में हर कोई स्लीवलेस ड्रेस पहनना चाहता है। लड़कियों को तो ये मौसम खासकर पसंद होता है। इसमें लड़कियां वन पीस पहनकर कॉलेज या ऑफिस जाती हैं और हमेशा फैशन में रहती हैं। लेकिन फैशन के बीच एक चीज आड़े आ जाती है और वह है- टैनिंग।
टैनिंग के कारण महिलाएं स्लीवलेस ड्रेस पहन नहीं पाती हैं। यहां तक की चेहरे पर भी काफी टैनिंग होती है जिसे हटाने के लिए महंगे से महंगे सनस्क्रीन का लड़कियां इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं होता है। अगर आप भी अपने चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए काफी मेहनत कर चुकी हैं और फिर भी टैनिंग नहीं हट रह है तो यह फेसपैक इस्तेमाल करें। इस फेसपैक से चेहरे की टैनिंग पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
फेसपैक बनाने के लिए जरूरी चीजें
- तीन चम्मच अनार के दाने
- नींबू का रस
- मुल्तानी मिट्टी

इस तरह बनाएं
- सबसे पहले अनार के दानों को एक कटोरी में लें और फिर उसे हाथों से मसल दें। इससे अनार का सारा रस निकल जाएगा। बाद बाकी जो बीज बचते हैं उसे खा लीजिए या फेंक दीजिए।
- फिर इस अनार के रस में मुल्तानी मिट्टी मिलाइए।
- अब इसमें नींबू को आधा काटिए और उसका रस इसमें नीचोड़ दीजिए।
- अब सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाइए।
- फेसपैक तैयार है।

ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले चेहरे को साफ पानी से धो लें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और दस मिनट तक मालिश करें।
- फिर इसे तीस मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें।
- अब नींबू के छिलके को चेहरे पर रगड़िए और उसी से फेसपैक उतारिए।
- ऐसा रोज एक सप्ताह तक करें। टैनिंग साफ हो जाएगा।
झाईयां तक हो जाती हैं साफ
इस फेसपैक से टैनिंग तो हटती ही है इससे झाईयां तक भी साफ हो जाती हैं। इसलिए बेझिझक इस फेसपैक का इस्तेमाल करें। अगर टैनिंग ज्यादा हो रही है तो सुबह-शाम इस फेसपैक का इस्तेमाल करें और चेहरे की टैनिंग व दाग-धब्बे हटाएं। बेकार के मार्केट प्रोडक्ट के चक्कर में ना पड़ें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों