herzindagi
 soft and beautiful skin

मुलायम और सुंदर त्वचा पाने के लिए इन चीजों को करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

use these ingredients to get soft and beautiful skin
Editorial
Updated:- 2024-11-28, 12:23 IST

हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा मुलायम और सुंदर हो और स्किन से जुड़ी समस्या उससे कोसो दूर रहे। इसके लिए कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है और इससे आपका खर्चा बढ़ जाता है। वहीं अगर आप सस्ते में मुलायम और सुंदर त्वचा चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में बताई गई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन चीजों का इस्तेमाल करने से जहां स्किन पर ग्लो आएगा तो वहीं स्किन से जुड़ी समस्या भी कम होगी।

दूध से करें चेहरे को क्लीन

raw milk for face wash

दूध कई सारे गुणों से भरपूर है और ये सभी गुण चेहरे के लिए फायदेमंद है। दूध में कई सारे विटामिन होते हैं साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण भी होते है जो स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने में मदद करते हैं। दूध को चेहरे को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस तरह करें दूध का इस्तेमाल

एक कटोरी में दूध लें और इसमें गुलाब जल मिक्स करें। रुई की मदद से इस चेहरे पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से चेहरे को साफ करें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। वहीं इसके बाद चेहरे को मॉइस्चराइज करें।

इसे भी पढ़ें- अगर पाना है चाहती हैं हेल्दी स्किन तो गुलाब जल से करें अपनी त्वचा की केयर

कॉर्न फ्लौर

sfsafsdffsdfsd

कॉर्न फ्लौर यानि की मक्के का आटा इसका इस्तेमाल से भी आप मुलायम और सुंदर त्वचा पा सकती हैं। मक्के का आटा जहां त्वचा को साफ करता है तो वहीं इसकी मदद से चेहरे की ड्राइनेस भी कम होती हैं साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आता है। कॉर्न फ्लौर को फेस मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं और इस फेस मास्क को घर पर ही बना सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इस तरह करें कॉर्न फ्लौर का इस्तेमाल

एक कटोरी में कॉर्न फ्लौर लें। इसे 2 घंटे पहले भिगो लें। इसके बाद इसमें मिल्क पाउडर हल्दी और दूध मिलाएं। इस पेस्ट को आप चेहरे पर अप्लाई करें। इस पेस्ट को सूख जाने के बाद चेहरा को पानी से साफ कर लें। इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।

इसे भी पढ़ें- Pigmentation Solution: नहाने से सिर्फ 15 मिनट पहले करें ये काम, पिगमेंटेशन और टैनिंग दोनों पर पड़ेगा असर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।