दही आपके लिए कितनी फायदेमंद है ये तो आप सब जानते हैं लेकिन क्या आपने कभी अपने बालों में दही लगायी है। जी हां दही सिर्फ खाने में ही फायदेमंद नहीं है बल्कि ये आपकी स्किन और हेयर के लिए भी काफी फायदेमंद है। अगर आप ये जान लें कि दही को आप अपने बालों में क्या डालकर और कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं तो आप यकीन मानिए कि आपके बाल इससे ना सिर्फ सिल्की होंगे बल्कि शाइन भी करने लगेंगे।
हर लड़की बॉलीवुड की हीरोइन्स की तरह सिल्की और शाइनी हेयर चाहती है यही वजह है जब उनकी फेवरेट हीरोइन किसी बालों के शैंपू या कंडीशनर की एड करती है तो वो उसे जरुर खरीदकर लाती हैं और ये सोचती हैं कि उनके बाल भी ऐसे ही हो जाएंगे। अच्छे बालों के लिए सिर्फ शैंपू ही काफी नहीं है बल्कि इन्हें हेल्दी बनाने के लिए आपको दही जैसे घरेलू नुस्खों के बारे में भी पता होना चाहिए। वैसे हम आपको ये तो बता ही चुके हैं कि प्रियंका चोपड़ा की हेल्दी स्किन भी घरेलू नुस्खों का नतीजा है। तो आप अगर अपने बालों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो दही को इस तरह अपने बालों मे ंलगाएं।
अंडे के साथ दही को ऐसे लगाएं
ये तो आप जानती ही हैं कि अंडे में प्रोटीन होता है जो आपके बालों को मजबूती देता है यही वजह कि जब आप लंबे और मजबूत बालों के बारे में बात करती हैं तो लोग आपको सबसे पहले बालों में अंडा लगाने की सलाह देते हैं। लेकिन आप अंडे में अगर दही भी मिलाकर लगाएंगी तो आपके बाल ना सिर्फ सिल्की एंड शाइनी होंगे बल्कि ये मुलायम और लंबे भी जल्दी होने लगेंगे।
Read more: झड़ते बालों को खूबसूरत बनाएंगें किचन में पड़े ये सामान
ऐसे बनाएं अंडे और दही का हेयरमास्क- एक कटोरी में अंडे का पीला हिस्सा निकालकर आप उसे अच्छे से फेंट में इसमें 2 चम्मच दही डालें और इसे भी अच्छे से फेंट ले फिर इसे अपने बालों में हेयरमास्क की तरह लगाएं। ऐसे हफ्ते में दो दिन करने से आपको बालों में असर दिखने लगेगा।
मेथी दाने में ऐसे दही मिलाकर लगाएं
मेथी दाना आपके बालों के लिए भी बहुत अच्छा होता है इससे सिर्फ बालों का झड़ना ही कम नहीं होता है बल्कि बाल जल्दी सफेद नहीं आते मजबूत होते हैं और लंबे होने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। मेथी दाना आपके बालों के लिए हर तरह से फायदेमंद होता है।
ऐसे बनाएं मेथी दाना और दही का हेयरमास्क- एक बाउल में एक चम्मत मेथी दाना लें और उसे दही में रातभर भिगोकर रख दें फिर सुबह इसे पीसकर आप इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और फिर 20 मिनट बाद आप बाल धो लें ऐसे हफ्ते में आप एक बार कर सकती हैं।
एवोकैडो के साथ दही मिलाकर लगाएं
हर किसी के बालों को नरिशमेंट की जरुरत होती है। एवोकैडो आपके बालों को सबसे अच्छे तरीके से नरिश करता है जिससे आपके बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है और आपके बाल भी मजबूत होते हैं।
ऐसे बनाएं एवोकैडो और दही का हेयरमास्क- एक बाउल में 2 बड़े चम्मच दही डालें और इसमें मैश किया हुआ एक एवोकैडो डालें इसे अच्छे से मिक्स करें फिर बालों में लगाएं स्कैल्प पर भी इसे अच्छे से लगाएं और जब ये पैक सूख जाए तो आप पानी से बालों को धो लें। इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।