बालों में रूसी होने के कई कारण हो सकते हैं। सबसे बड़ा कारण तो प्रदूषण ही है। इससे बच पाना भी मुश्किल है क्योंकि प्रदूषण को रोका नहीं जा सकता है। मगर इससे त्वचा और बाल दोनों ही प्रभावित होते हैं। सबसे ज्यादा इससे बालों में समस्या उत्पन्न होती है और डैंड्रफ की समस्या हो जाती है।
इस समस्या को कम करने के बहुत सारे उपाय हैं, मगर सबसे आसान और फ्री के उपाय के बारे में बात करें तो तुलसी से अच्छा विकल्प और कुछ भी नहीं हो सकता है।
तुलसी में बहुत सारे गुण होते हैं। यह एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल होती है। इससे बालों के डैंड्रफ की समस्या काफी कम हो जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि डैंड्रफ की समस्या को तुलसी की मदद से कैसे कम किया जा सकता है।
तुलसी हेयर पैक
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच तुलसी हेयर पैक
- 5 ड्रॉप्स नीम का तेल
- 1 चुटकी काली मिर्च
- 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
विधि
- तुलसी को पीस कर उसका लेप तैयार करें। इसके लिए आप ताजी तुलसी की पत्ती का इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे।
- इसके बाद इस लेप में नीम का तेल, काली मिर्च और एलोवेरा जेल मिक्स करें।
- इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं। आपको इस मिश्रण को बालों की लेंथ में लगाने की आवश्यकता नहीं है।
- अब आप उंगलियों की मदद से स्कैल्प की आहिस्ता-आहिस्ता मालिश करें।
- इसके बाद आप 20 मिनट के लिए इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगा छोड़ दें।
- फिर आप जिस पानी से बालों को वॉश करें उस पानी में नींबू का रस मिक्स कर लें।
- ऐसा यदि आप हफ्ते में 2 बार भी करती हैं, तो डैंड्रफ की समस्या से आपको बहुत हद तक राहत मिल जाएगी।

किस तरह लगाएं तुलसी हेयर पैक?
- तुलसी हेयर पैक लगाने से पहले बालों को वॉश कर लें और अच्छी तरह से सूख जानें दें।
- इसके बाद आप स्कैल्प पर इस मिश्रण को लगाएं और कम से कम 5 मिनट तक स्कैल्प की मसाज करें।
- अब आप बालों को फोल्ड करके शॉवर कैप पहन लें और 20 मिनट बाद बालों को नींबू मिले पानी से वॉश करें।
- इसके बाद बालों को नेचुरली सूखने दें। आप देखेंगी कि बालों में चमक आ गई है और रूसी के कारण स्कैल्प पर हो रही इचिंग की समस्या भी कम हो गई है।
तुलसी के हेयर पैक के फायदे
- तुलसी में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्कैल्प पर होने वाले किसी भी प्रकार के फंगल इंफेक्शन को बढ़ने से रोकती हैं। अगर आप बालों को केवल तुलसी के पानी से वॉश भी कर लेंगी तो भी आपको काफी फायदे होंगे।
- तुलसी बालों की चमक बढ़ाती है, मगर इसे बहुत अधिक मात्रा में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसमें पारा होता है, जो बालों को रफ बना सकता है।
- तुलसी का हेयर पैक आपको बालों के विकास में भी सहायक है और इससे हेयर फॉल की समस्या भी कम हो जाती है।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों