Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    केवल 1 रात में मिलेगी सॉफ्ट स्किन, ट्राय करें घी का ये अचूक उपाय

    जानिये क्यों ये एक्सपर्ट रात में नाभि में गाय का घी लगाने के लिए कह रहे हैं। 
    author-profile
    • Gayatree Verma
    • Her Zindagi Editorial
    Updated at - 2018-06-21,14:53 IST
    Next
    Article
    cow ghee for belly button expert comment main

    धीरे-धीरे मौसम ठंडा होने लगा है और स्किन रुखी होने लगी है। यानि की जिसकी स्किन ड्राय है उसकी स्कीन और अधिक रुखी होने वाली है। तो इससे पहले की सर्दी आ जाए और रुखी त्वचा पूरी तरह से फट जाए उससे पहले गाय के घी के ये फायदे जान लें। स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय के नैचुरोपैथी एक्सपर्ट डॉ. प्रमोद बायपेयी कहते हैं कि "सर्दियों में त्वचा की नमी खत्म हो जाती है। ऐसे में ड्राय स्किन वालों को सर्दियों में काफी परेशानी होती है। और इस परेशानी से बचने के लिए ना जाने वो क्या-क्या उपाय करते हैं औऱ महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जबकि गाय का घी ड्राय स्किन से जुड़ी सारी समस्याओं को निपटारा एक रात में कर देता है।"

    गाय के घी में कई सारे औषधिय गुण होते हैं जिसके कारण इसे आयुर्वेद की दवा भी कहा जाता है। कई रिसर्च की मानें तो गाय के घी में ऐसे माइक्रोन्यूट्रींस होते हैं जिनमें कैंसर युक्त तत्वों से लड़ने की क्षमता होती है। खैर कैंसर और गाय के घी के बारे में एक अंतहीन बहस की जा सकती है और सभी डॉक्टर्स इस पर अलग-अलग राय देते हैं।

    ड्राय स्कीन की समस्या होती है दूर 

    alia bhatt final main

    लेकिन जब ड्राय स्किन से छुटकारा पाने के उपाय की बात हो तो सभी डॉक्टर्स गाय के घी को अचूक उपाय मानते हैं। डॉ. प्रमोद खुद कहते हैं कि "अगर किसी की स्कीन बहुत अधिक ड्राय है तो उसे रोज रात को नाभि में दो बूंद गाय का घी डालकर सोना चाहिए। इससे ड्राय स्किन की समस्या भी ठीक हो जाती है और कील-मुहांसों की समस्या भी नहीं होती है।"

    स्किन को soft और glowing बनाने के लिए ट्राय करें ये 5 homemade scrubs

    स्कीन टोन होता है ठीक 

    डॉ. प्रमोद स्किन टोन इम्प्रूव करने के लिए भी गाय का घी नाभि पर लगाकर सोने की सलाह देते हैं। आजकल बढ़ते प्रदुषण के कारण लोगों की स्कीन टोन डल होते जा रही है। वहीं तनाव भी चेहरे की चमक पर असर डाल रहा है। इस डल होती स्कीन में ग्लो लाने का भी काम करता है गाय का घी।

    तो अगर इस विंटर करना है ग्लो तो रोज रात को नाभि में गाय का घी लगाकर सोएं। 

    Read More: जानिए किस आउटफिट के साथ कौन सा Eye shadow लगेगा बेस्ट

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi