हमलोग की लाइफ सेलीब्रिटीज़ की तरह तो है नहीं... तो उनकी तरह हमारी त्वचा भी कोमल और नाजुक तो होगी नहीं। लेकिन उनकी तरह नहीं तो कम से कम अपनी तरह तो हाथों को सॉफ्ट बना सकते हैं। अपने तरह के मायने हैं कि स्किन सॉफ्ट और सुंदर होनी चाहिए। लेकिन घर में बर्तनों को घिसते और ऑफिस में पेन व की-बोर्ड चलाते हुए हाथों की सारी नमी खत्म हो जाती है। जिसके कारण हाथ खुरदुरे और कठोर हो जाते हैं जिससे वे सुंदर नहीं दिखते हैं।
ऐसे में कई बार महिलाओं के कठोर हाथों का पुरुषों के हाथों से तुलना कर मजाक बनाया जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज से ही घर में पैराफिन वैक्स मैनीक्योर करना शुरू कर दें। इस तरह की मैनीक्योर आपके हाथों को सुंदर आर सॉफ्ट बनाएंगे।
दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सक्सेसफुल ऐक्ट्रेस हैं। इनकी खूबसूरती, इनके सुंदर हाथों की वजह से और अधिक बढ़ जाती है। अगर आप भी इनकी तरह सुंदर हाथ पाना चहती हैं तो घर पर ही पैराफिन वैक्स मैनिक्योर करें।
पैराफिन वैक्स मैनिक्योर उन लोगों के लिए भी बेस्ट है जिन्हें महंगे ट्रीटमेंट में मौजूद केमिकल सूट नहीं करते हैं। ये मार्केट ट्रीटमेंट का ऑप्शन है और इसे आप घर भी यूज़ कर सकती हैं। अगर आप इस पैराफिन वैक्स मैनीक्योर के बारे में जानना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े और जानें कि किस तरह से आप घर बैठे अपने हाथों को कोमल और खूबसूरत बना सकती हैं।
Read More: हाथों को सुखाने के लिए हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसा करना बंद कर दें
यह विडियो भी देखें
हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए पैराफिन वैक्स मैनीक्योर करना काफी आसान है और आप इसे घर पर भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल ये आसान स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है।
इसके लिए सबसे पहले एक बड़े माइक्रोवेव के कटोरे में वैक्स को गर्म करें। ये सुनिश्चित करें कि वैक्स पूरी तरह से तरल हो।
इसके बाद वैक्स को थोड़े देर के लिए ठंडा होने दें। तब तक हाथों की एक अच्छे क्रीम या लोशन से मालिश करें। क्रीम को हाथों पर रगड़ने से वे मॉइस्चराइज़ हो जाएंगे।
अब देखें कि वैक्स हल्का ठंडा हुआ या नहीं... अगर हो गया है तो उस कटोरे में दोनों हाथों को डुबोएं। इसके बाद हाथ को बाहर निकालें, लगभग 5 सेकंड तक प्रतीक्षा करें और दोबारा वैक्स में हाथ को डुबोएं। ऐसा तब तक करें जब तक आपका हाथ वैक्स से पूरी तरह से ढक ना जाए, और आपके हाथ पर वैक्स की लगभग 5 से 7 परतें हों।
जब आपके हाथों पर वैक्स पूरी तरह से लग जाए तो सॉफ्ट कपड़े को हाथों से ढक कर बैक्स को सूखने दें। इस बात का ध्यान रखें कि आपका हाथ वैक्स को हल्का गर्म रखने के लिये कवर किया गया हो।
बेहतर रिजल्ट के लिए आपको कम से कम 30 मिनट के लिए अपने हाथ पर वैक्स रखना होगा। इसके बाद अपने हाथों से वैक्स को हटा दें फिर अपने हाथ को क्रीम या लोशन से मसाज करें और फिर दस्ताने से अपने हाथ को ढक लें।
आधे घंटे बाद दस्ताने उतरा लें। आप नोटिस करेंगी कि आपके हाथ सुदंर बन गए हैं और उनकी ड्राईनेस व खुरदरापन दूर हो गया है।
नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए भी आपको पैराफिन वैक्स मैनीक्योर करने चाहिए। दरअसल दिन भर घर का काम करने से हमारे हाथों के साथ नाखूनों को भी नुकसान पहुंचता है और नाखून कमजोर हो जाते हैं। इन नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए भी यह वैक्स काफी फायदेमंद है।
वैसे तो दुकानों में अलग-अलग ब्रांड और फ्रैग्नेंस के पैराफिन वैक्स आते हैं। लेकिन आप उन ब्रांड के पैराफिन वैक्स लें जिसमें आवश्यक तेल भी मौजूद हों जिससे आपके हाथों को औषधीय गुण का फायदा भी मिलता है। इसलिए यह वैक्स खरीदने से पहले इनग्रिडिएंटे्स में चेक कर लें कि उसमें आवश्यक तेल लैवेंडर, नीलगिरी, वेनिला, रोज़मेरी, मिंट आदि हों।
आप जब घर पर पैराफिन वैक्स मैनीक्योर करती हैं, तो उसमें खुद भी जरूरी तेल डाल सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।