herzindagi
What to do after using ice roller

आइस रोलर को इस तरीके से करेंगी इस्तेमाल, तो मिलेगा मैक्सिमम बेनिफिट

आइस रोलर पफीनेस को कम करने से लेकर पोर्स को टाइटन करने में मददगार है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करते समय आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-07-28, 12:00 IST

हम सभी अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए हम सभी कई तरह के टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं में से एक है आइस रोलर्स। आइस रोलर्स ऐसे स्किन केयर टूल हैं, जो पफीनेस को कम करने से लेकर स्किन की जलन को शांत करने और पोर्स को टाइटन करने में मदद करते हैं। जब आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाते हैं तो इससे आपका ओवर ऑल स्किन टेक्सचर इंप्रूव होता है। 

आइस रोलर्स एक बेहतरीन स्किन केयर टूल है, जिसमें एक हैंडल होता है और एक रोलिंग हेड होता है। इस रोलिंग हेड में में एक कूलिंग जेल या पानी होता है जिसे फ्रीज किया जा सकता है। जब इसे स्किन पर अप्लाई किया जाता है, तो यह ना केवल आपकी स्किन को ठंडक का अहसास करवाता है, बल्कि इससे ब्लड सर्कुलेशन भी इंप्रूव होता है। आइस रोलर का इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप इसे सही तरह से इस्तेमाल करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आइस रोलर को इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके काम आएंगे-

पहले स्किन को करें क्लीन

जब भी आप अपनी स्किन पर आइस रोलर का इस्तेमाल करें, तो सबसे पहले अपनी स्किन को क्लीन करें। जब आप अपनी स्किन को क्लीन करते हैं, जिससे फेस पर कोई गंदगी या मेकअप ना रह जाए। इससे स्किन में जलन या एक्ने होने की संभावना काफी कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Homemade Face Toner: बारिश के मौसम में स्किन को तरोताजा रखने के लिए घर पर बनाएं ये फेस टोनर, जानें तरीका

फ्रीजर में करें स्टोर

How do you use an ice roller effectively

आइस रोलर में एक कूलिंग जेल होता है और उसका अधिकतम लाभ पाने के लिए आप हमेशा आइस रोलर को फ्रीजर में रखें। इससे आप इसे कभी भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, आइस रोलर का ठंडा तापमान पफीनेस व जलन को शांत करने में मदद कर सकता है। खासकर अगर आपको आंखों के आसपास पफीनेस की शिकायत है तो इस तरह आइस रोलर का इस्तेमाल करें।

सुबह में करें इस्तेमाल

यूं तो आइस रोलर का इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है, लेकिन अगर आप अपनी स्किन को एक रिफ्रेशिंग फील देना चाहती हैं तो इसे सुबह के समय इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन अधिक फ्रेश फील होती है और आपको खुद भी एनर्जेटिक महसूस होता है।

सही तरह से करें इस्तेमाल

How long does it take to see results from ice roller

जब आप आइस रोलर को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना रहे हैं तो इसे सही तरह से इस्तेमाल करें। जब आप आइस रोलर को स्किन पर अप्लाई करें तो हमेशा इसे ऊपर और बाहर की ओर घुमाएं। इससे आपकी स्किन लिफ्ट होती है और ब्लड सर्कुलेशन भी इंप्रूव होता है। इससे स्किन पर ग्लो आता है और फाइन लाइन्स की अपीयरेंस कम होती है। इसके अलावा, जब आप आइस रोलर को इस्तेमाल करते हैं तो अपनी स्किन के प्रोब्लम एरिया मसलन, आंखों के नीचे या गालों पर थोड़ा अधिक देर तक इस्तेमाल करें।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Hair Growth Tips: बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस तरह इस्‍तेमाल करें मोगरे का फूल

सीरम या मॉइस्चराइज़र का करें इस्तेमाल

आइस रोलर का उपयोग करने से पहले अपनी स्किन के अनुसार सीरम या मॉइश्चराइज़र लगाएं। ऐसा करने से प्रोडक्ट स्किन में अधिक बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब होता है और आपको अधिक बेस्ट रिजल्ट मिलते हैं। इसके अलावा, आप इसे हर दिन इस्तेमाल करने की कोशिश करें।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।