Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    आपकी एड़ियां अगर मौसम बदलते ही फट जाती हैं तो ये घरेलू उपाय जान लें

    अगर आपकी एड़िया मौसम बदलते ही फटने लगती है तो आप ये उपाय अपना लें एड़िया नहीं फटेंगी।
    author-profile
    • Inna Khosla
    • Her Zindagi Editorial
    Updated at - 2018-10-10,19:50 IST
    Next
    Article
    tips to take care of heels main

    मानसून के बाद सर्दियों का मौसम आता है और इस बदलते मौसम में आपकी त्वचा पर सबसे ज्यादा असर दिखता है। चेहरे की स्किन की बात करें या फिर हाथों और पैरों की सबकी स्किन सब खराब होने लगती है। कुछ महिलाओं की स्किन बदलते मौसम की वजह से टैन होने लगती हैं तो किसी की स्किन पर रुखापन आ जाता है। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा असर तो एड़ियों पर नज़र आता है क्योंकि मौसम के बदलते ही एड़ियां फटने लगती है। 

    अगर आपकी एड़ियां फट रही हैं और ये सिर्फ बदलते मौसम का असर है तो आपको ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जरुर पता होना चाहिए जिससे आपको बार- बार पेडिक्योर करवाने की जरुरत ना पड़े। तो आइए आपकी एड़ियों को मौसम में आए बदलाव की वजह से फटने से कैसे बचा सकती हैं उस बारे में जान लें।

    एड़ियां यानि पैरों के तले जो चिकने हों जिसमें दर्द ना हो और खूबसूरत दिखे अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आपके चेहरे पर भी इसका असर नज़र आएगा।

    how to take care of heels

    Image Courtesy: freepik.com

    पैरों की मालिश 

    जब तलवे की नियमित रूप से सफाई व मालिश नहीं की जाती तो शरीर की त्वचा को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन और खून भी नहीं मिलता, जिससे आपके चेहरे पर लालिमा कम हो जाती है | तलवों की सफाई से रक्त संचार बढ़ता है और ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिलती है, जिससे रंगत लालिमा युक्त होती है और आपकी मोहकता में वृद्धि करती है।

    Read more: शहनाज हुसैन से जानें कि मानसून में घर में कैसे करें अपने पैरों की देखभाल

    नहाते समय ऐसे करें एडियों की देखभाल 

    नहाते समय आप अपने पैरों को अच्छे से साफ करना ना भूलें। तलवों को किसी ब्रश या प्यूमिक स्टोन से भी साफ़ कर सकती हैं। नहाने के बाद तलवों की नारियल तेल या सरसों के तेल से मालिश करना न भूले, इससे आपके शरीर में रक्त संचार अच्छे से हो जाता है और पैर फटने से बच जाते हैं।

    tips to take care of heels

    Image Courtesy: freepik.com

    रात को सोने से पहले एड़ियों पर ये लगाएं

    रात को अपने पैरों की केयर करना जरुरी होता है खासकर तब जब मौसम बदल रहा हो तो आपको अपने पैरों की खास केयर करनी चाहिए। दिनभर आप काम में बिज़ी रहती है ऐसे में जब रात को सोने के लिए बिस्तर तक पहुंचती हैं तो ना सिर्फ थकावट से आपका बुरा हाल होता है बल्कि आपके पैरों की भी हालत खराब हो चुकी होती है।

    Read more: फटी एड़ियों के कारण बनता है आपका हर किसी के बीच में मजाक तो यूज़ करें एस्पिरिन की गोलियां

    ऐसे में अगर आप चहती हैं कि आपकी एडिया ना फटें तो आप रात को सोने से पहले पांव धोएं और उन्हें अच्छे से सूखाकर उस पर मॉइश्चराइज़र क्रीम या तेल लगाकर उनकी हल्की मसाज करें इससे पैर सुंदर भी बने रहेंगे एडिया भी नहीं फटेंगी और आपको रात को अच्छी नींद भी आएगी।

    वैसे कई बार सिर्फ मौसम बदलने से ही नहीं बल्कि महिलाओं की आदतों की वजह से भी उनके पैरों की एड़िया फट जाती है। जैसे दिनभर घर में नंगे पैर रहना। धूल मिट्टी वाली जगह पर भी ओपन स्लिपर पहनना या रुखे पैरों को भी देखकर इग्नौर करना और पैरों की केयर ना करने से भी ऐसा होता है। अब किसी भी वजह से आपकी एड़िया फटें लेकिन आप अपनी एडियों को सुंदर बनाए रखने के लिए इन बातों का खास ख्याल रखें जिससे आपकी खूबसूरती पर चार चांद लग जाएंगे। 

    Recommended Video

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi