herzindagi
tips to remove colour dye spots on scalp hindi

Beauty Hacks: बालों में कलर करते वक्‍त स्‍कैल्‍प पर लग गए हैं डाई के दाग, तो अपनाएं ये नुस्‍खे

बालों में हेयर डाई लगाते वक्‍त स्‍कैल्‍प या फिर त्‍वचा पर लग जाए रंग तो आप लेख में बताए गए नुस्‍खों से दाग को आसानी से रिमूव कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-02-19, 11:20 IST

Hair Colour Remover: बालों में कलर लगाना अब बहुत आम बात हो चुकी है। कुछ लोग कलर का प्रयोग सफेद बालों को छुपाने के लिए करते हैं, तो कुछ लोग फैशन ट्रेंड को फॉलो करने के लिए बालों पर तरह-तरह का कैमिकल बेस्‍ड कलर लगवाते रहते हैं। ऐसे में कई बार कलर बालों के साथ-साथ स्‍कैल्‍प पर भी लग जाता है, जो स्‍कैल्‍प की सेहत के लिए खराब तो होता ही है साथ ही इसके स्‍पॉट्स को रिमूव करना बहुत ज्‍यादा मुश्किल होता है। 

जाहिर है स्‍कैल्‍प पर यदि दाग नजर आएं तो यह बहुत ही भद्दा लगता है। इसलिए आपको आज हम बताएंगे कि किस तरह आप स्‍कैल्‍प पर लगे हेयर डाई के कलर्स को घरेलू नुस्‍खों के माध्‍यम से रिमूव कर सकती हैं। 

इन बातों का ध्‍यान रखें 

How to remove colour from hair

  • जब भी आप बालों में डाई लगाने के लिए तैयारी कर रही हों, तो आपको एक टॉवल को गीला करके अपने पास रख लेना चाहिए और जैसे ही त्‍वचा पर  डाई लगे तो तुरंत ही आपको उस गीले कपड़े से त्‍वचा को पोछ लेना चाहिए। 

  • डाई लगाने से पहले आपको चेहरे और हाथों को अच्‍छी तरह से मॉइश्‍चराइज करना चाहिए। ऐसा करने से डाई के दाग त्‍वचा पर नहीं लगते हैं। 
  • डाई करने से पहले ही बालों को अच्‍छी तरह से कॉम्‍ब करके सुलझा लें। ऐसा करने से बालों में डाई लगाते वक्‍त उन्‍हें सुलझाने में टाइम वेस्‍ट नहीं होगा। 
  • हमेशा हेयर कलर को बालों की रूट्स को छोड़ कर ही लगाना चाहिए और कलर करते वक्‍त बालों में कॉम्‍ब करना हो तो आपको रूट्स पर कॉम्‍बिंग नहीं करनी चाहिए। इससे स्‍कैल्‍प पर कलर लग सकता है। 
  • कभी भी ग्‍लव्‍ज में कलर को लेकर बालों में तेल की तरह मत चुपड़ें ऐसा करने से आपके 2 नुकसान होंगे। पहला स्‍कैल्‍प पर कलर लग जाएगा, दूसरा आपके बालों की रूट्स पर कलर लग जाएगा जिससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है।  (बचे हुए हेयर कलर को स्टोर करने के टिप्स)

इसे ज़रूर पढ़ें-   Hair Colour Tips: किचन में मौजूद केवल इस 1 चीज से रिमूव हो सकता है बालों में लगा कलर

Hair colour remover

इसे ज़रूर पढ़ें-   स्कैल्प में लगे हेयर कलर के दाग को हटाने के 3 आसान तरीके जानें

स्‍कैल्‍प पर लगे हेयर कलर के दाग छुड़ाने के टिप्‍स जानें- 

  • कलर लगाने के बाद आपको 30 से 45 मिनट के अंदर ही बालों को वॉश कर लेना चाहिए। रेनू जी कहती हैं, "बहुत सारे लोगों को यह भ्रम होता है कि जितनी देर बालों में कलर लगाएंगे, उतना अच्‍छा रंग बालों में आएगा मगर आप यदि बालों में जरूरत से ज्‍यादा देर तक बालों में कलर लगाकर रखती हैं, तो आपके बाल ड्राई भी हो जाते हैं और टूटने भी लग जाते हैं।"
  • इतना ही नहीं, जितनी देर तक त्‍वचा पर या स्‍कैल्‍प पर हेयर कलर लगा रह जाता है, वह रंग पक्‍का होता जाता है और उसे त्‍वचा से रिमूव करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए आपको 30 से 45 मिनट के अंदर ही हेयर कलर को रिमूव कर देना चाहिए। 
  • यदि आपके स्‍कैल्‍प पर हेयर कलर के दाग लग जाते हैं और बालों को शैंपू करने पर भी नहीं जाते हैं, तो आप गुलाब जल में 5 बूंद नींबू का रस मिक्‍स करें और उस कॉटन बॉल की मदद से इन दागों को साफ करें। डायरेक्‍ट नींबू कभी न लगाएं वरना आपकी स्‍कैल्‍प पर इरिटेशन हो सकती हैं और बालों का रंग भी फेड हो सकता है। 
  • आप दूध और शहद के घोल से भी हेयर कलर के दाग को साफ कर सकती हैं। आपको बता दें कि दूध और शहद दोनों में ही ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, तो आपको यह मिश्रण लगा कर बहुत देर के लिए बालों में नहीं छोड़ना है क्‍योंकि इससे बालों का कलर फेड हो सकता है। 
  • आप एलोवेरा जेल की मदद से भी स्‍कैल्‍प पर लगा हुआ हेयर कलर रिमूव कर सकती हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल को आप डायरेक्‍ट स्‍कैल्‍प पर लगाकर कुछ देर मसाज करें और फिर बालों में ही लगा लगा छोड़ दें। दूसरे दिन आप शैंपू से बालों को वॉश कर सकती हैं। 
  • आप दही और बेसने से बालों को वॉश कर लें। ऐसा करने से भी आपको बहुत फायदा होगा। इससे डाई के जो दाग आपकी स्‍कैल्‍प पर लगे हुए हैं, वह तो रिमूव हो ही जाएंगे साथ ही स्‍कैल्‍प को एक्‍सफोलिएट करने के लिए भी यह घरेलू नुस्‍खा बहुत  अच्‍छा रहता है।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- (@Freepik) 

 

 

 

  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।