आज के समय में महिलाएं अपनी स्किन के साथ-साथ नेल्स पर भी उतना ही ध्यान देती हैं। अमूमन नेल्स को शाइनी व ब्यूटीफुल बनाने के लिए नेल पेंट का सहारा लिया जाता है। लेकिन हरदम नेल्स पर नेल पेंट लगाना भी अच्छा विचार नहीं माना जाता है। दरअसल, नेल पेंट में मौजूद केमिकल्स आपके नेल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं और उन्हें अधिक पीला दिखा सकते हैं। ऐसे में नेल्स को भी सांस लेने की जरूरत होती है और इसलिए कुछ वक्त के लिए नेल्स पर नेल पेंट अप्लाई ना करने की सलाह दी जाती है।
हालांकि, इस दौरान आपके नेल्स अधिक डल नजर आते हैं। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके नेल्स नेल पेंट अप्लाई किए बिना भी शाइनी नजर आएं तो इसके लिए आप कुछ आसान टिप्स की मदद ले सकती हैं। जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
पेट्रोलियम जेली
अपने नाखूनों को और चमकदार बनाने का एक और प्राकृतिक तरीका पैट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करना। पेट्रोलियम जेली आपके नेल्स को नेचुरली शाइनी बनाने में मदद करेगी। आप नहाने के बाद पेट्रोलियम जेली को नेल्स पर अप्लाई करें। यह आपके नाखूनों की प्राकृतिक नमी को खोने से रोकने में मदद करता है। जो आपके नाखूनों को चमकदार और स्वस्थ बनाए रखेगा।
नींबू आएगा काम
यदि आप नियमित रूप से नेल पॉलिश लगाते हैं, तो आपके नाखून पीले होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में अपने नाखूनों को बिना किसी नेल पॉलिश के चमकदार बनाए रखने के लिए आप उन्हें नींबू के स्लाइस से रगड़ने की कोशिश करें। यह आपके नेल्स के पीलेपन को कम करके उसे चमकदार बनाने में मदद करेगा। इसके लिए, आप 1 टेबलस्पून बेकिंग सोडा, 1 टीस्पून नींबू का रस और 1 टीस्पून जैतून का तेल मिलाएं, जब तक कि आपको गाढ़ा पेस्ट न मिल जाए। अब, इस पेस्ट को अपने नाखूनों पर रगड़ें, फिर पानी से धो लें। इस तरह, आप बेहद आसानी से अपने नाखूनों को चमकदार, स्वस्थ और मजबूत बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : पुरानी और सुखी हुई नेल पॉलिश को इस तरीके से करें ठीक
गुलाब जल
गुलाब जल आपकी स्किन के साथ-साथ नेल्स का भी उतनी ही बेहतरीन तरीके से ध्यान रखता है। इसके लिए आप अपने नेल्स पर रोजाना गुलाब जल लगाएं और हल्की मालिश करें। ऐसा करने से नेल्स और भी चमकदार दिखेंगे। अगर आप इस आसान टिप को अपनाती हैं तो आपको अलग से सप्ताह में मैनीक्योर करने की जरूरत महसूस नहीं होगी। लगातार गुलाब जल से आपके नेल्स बिना किसी नेल पॉलिश के चमकदार नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें :नेलपॉलिश लगाने के बाद नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, बस इन टिप्स की लें मदद
ऑयल्स का लें सहारा
अमूमन महिलाएं अपने नेल केयर रूटीन में क्यूटिकल ऑयल को स्किप कर देती हैं, जबकि यह नेल्स के लिए बेहद ही आवश्यक होता है। इसकी मदद से आप ना सिर्फ अपने नेल्स को रूखा व कमजोर होने से बचा सकती हैं, बल्कि यह नेल्स को शाइनी भी बनाता है। इसके लिए आप, जैतून का तेल, बादाम का तेल या बेबी ऑयल हल्का गुनगुना गरम करें। अब अपने नेल्स को तेल में डिप करें और उन्हें दो मिनट के लिए भिगो दें। दो मिनट के बाद, अपने हाथों और नाखूनों को प्लास्टिक बैग से लपेटें, या आप प्लास्टिक के दस्ताने पहन सकते हैं और उन्हें एक घंटे या जितनी देर तक छोड़ सकते हैं। इसके बाद, आप अपने हाथों को पानी से धोएं और फिर मॉइस्चराइज़ करें। इसके बाद आपके नाखून उतने ही चमकदार दिखेंगे, जितना कि नेल पॉलिश लगाने के बाद वह नजर आते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों