
कौन नहीं चाहता कि उनकी त्वचा हमेशा जवां रहें? यंगर लुकिंग स्किन के लिए ट्रीटमेंट करवाए जाते हैं। तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किए जाते हैं। काफी समय से कोरियन ब्यूटी दुनिया भर में मशहूर हो रही है। इसका कारण उनकी फ्लॉलेस स्किन है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कोरियन जैसी जवां त्वचा पाने के लिए टिप्स बताएंगे।

जवां त्वचा के लिए डीप क्लींजिग बेहद जरूरी होती है। कोरियन स्किन केयर का यह अहम स्टेप है। डबल और डीप क्लींज में अंतर होता है।

इसे भी पढ़ें: Korean Beauty Routine: 35 की उम्र में भी दिख सकती हैं 25 की, अपनाएं यह आसान ब्यूटी रूटीन
जवां त्वचा पाने के लिए डेड स्किन को रिमूव करना जरूरी होता है। इसके लिए त्वचा को स्क्रब करना चाहिए। कोरियन स्किन केयर में एक्सफोलिएशन भी अहम है। स्किन को स्क्रब करने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ½ चम्मच कॉफी में 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से चेहरे को मसाज करें। गाल, माथे, नाक और ठोड़ी को अच्छे से रगड़ लें।
इसे भी पढ़ें: कोरियन स्किन पाने के लिए न करें ये गलतियां

जवां त्वचा के लिए स्किन को डिटॉक्सीफाई करना जरूरी होता है। इसके लिए आप ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक बर्तन में आधा चम्मच ग्रीन टी में 1 कप पानी डालें। अब इस पानी को अच्छे से उबाल लें। ग्रीन टी को ठंडा होने के लिए रख दें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।